Rohru Fire Incident: रोहड़ू के जुनीधार में तीन मंजिला मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

उपमंडल की ग्राम पंचायत करालश के जुनीधार में तीन मंजिल मकान में आग लग गई। घटना में कमरों में रखा सामान जल गया। पीड़ित परिवार को लाखों का संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना रविवार सुबह लगभग 6 बजे हुई। मेहर सिंह नेगी के घर में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। घर में सो रहे तुंरत बाहर निकल गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देख स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के प्रयासों में शुरू किए। साथ ही सूचना रोहड़ू स्थित अग्निशमन केंद्र को दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी समय पर घटनास्थल पर पहुंची। दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग को आसपास के घरों में फैलने से रोक लिया गया। मकान के तीन कमरे और उनमें रखा सारा घरेलू सामान, अनाज और अन्य कीमती वस्तुएं जलकर खाक हो गईं। आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक मोहनलाल ब्राक्टा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उधर, एसडीएम रोहड़ू धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि प्रशासन की तरफ से प्रभावित परिवार को राहत मैनुअल के अनुसार फौरी राहत के तौर पर 10,000 रपये नकद, तिरपाल, खाना बनाने के बर्तन और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान की गई हैं। राजस्व विभाग नुकसान का विस्तृत आकलन करने में जुट गया है।

#CityStates #HimachalPradesh #Shimla #RampurBushahar #RohruJunidharThree-storeyHouseFire #HimachalRohruFireLakhsDamage #JunidharShortCircuitHouseBurnt #RohruFireBrigadeSavedNearbyHouses #MohanlalBraktaReliefAssurance #RohruSdmGave10kImmediateRelief #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 18:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohru Fire Incident: रोहड़ू के जुनीधार में तीन मंजिला मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #RampurBushahar #RohruJunidharThree-storeyHouseFire #HimachalRohruFireLakhsDamage #JunidharShortCircuitHouseBurnt #RohruFireBrigadeSavedNearbyHouses #MohanlalBraktaReliefAssurance #RohruSdmGave10kImmediateRelief #VaranasiLiveNews