हिमाचल: दृष्टिबाधित श्रेणी के जेबीटी भर्ती परिणाम में संशोधन, पहले जारी किए नतीजे रद्द; जानें विस्तार से

स्कूल शिक्षा निदेशालय की राज्य चयन समिति ने जेबीटी (जूनियर बेसिक ट्रेनिंग) के पदों पर दृष्टिबाधित श्रेणी के तहत भर्ती के लिए आयोजित काउंसलिंग के परिणाम में संशोधन किया है। समिति ने स्पष्ट किया है कि 15 जनवरी को आयोजित काउंसलिंग के बाद 24 दिसंबर को जो परिणाम जारी किया गया था, उसमें अंकों की प्रविष्टि के दौरान अनजाने में तकनीकी/लिपिकीय त्रुटि हो गई थी। समिति ने रिकॉर्ड के सूक्ष्म परीक्षण और सत्यापन के दौरान यह पाया कि परिणाम पत्रक के एक कॉलम में अंकों की एंट्री में त्रुटि रह गई थी। यह गलती किसी प्रकार की दुर्भावना से नहीं, बल्कि तकनीकी चूक के कारण हुई। समिति ने इस त्रुटि को सुधारते हुए अब संशोधित परिणाम जारी कर दिया है। समिति ने स्पष्ट किया है कि दृष्टिबाधित श्रेणी से संबंधित पहले जारी किया गया परिणाम अब निरस्त (वापस लिया गया) माना जाएगा और उसी की जगह संशोधित परिणाम मान्य होगा। समिति ने सभी संबंधित अभ्यर्थियों और हितधारकों से आग्रह किया है कि वे संशोधित परिणाम को ही अंतिम मानें और उसी के अनुसार आगे की प्रक्रिया अपनाएं। राज्य चयन समिति ने परिणाम संशोधन से अभ्यर्थियों को हुई किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। साथ ही यह भरोसा दिलाया है कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए आवश्यक सभी कदम उठाए जा रहे हैं।

#CityStates #HimachalPradesh #Shimla #JbtRecruitmentRevision #VisuallyImpairedJbt #JbtResultCancelled #RevisedJbtResult #HimachalJbtRecruitment #DirectorateOfEducationShimla #TechnicalErrorJbt #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 17:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल: दृष्टिबाधित श्रेणी के जेबीटी भर्ती परिणाम में संशोधन, पहले जारी किए नतीजे रद्द; जानें विस्तार से #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #JbtRecruitmentRevision #VisuallyImpairedJbt #JbtResultCancelled #RevisedJbtResult #HimachalJbtRecruitment #DirectorateOfEducationShimla #TechnicalErrorJbt #VaranasiLiveNews