हिमाचल प्रदेश: कहां भूकंप आने की अधिक संभावना, अध्ययन बताएगा; आईआईटी मंडी बनाएगा भूकंप पूर्वानुमान मॉडल
हिमाचल प्रदेश की भूकंपीय संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी में एक महत्वपूर्ण वैज्ञानिक परियोजना शुरू की गई है। इसरो की ओर वित्तपोषित यह परियोजना हिमालयी क्षेत्र में 6 या उससे अधिक तीव्रता वाले भूकंपों के लिए समय-स्वतंत्र पूर्वानुमान मॉडल विकसित करने पर केंद्रित है। शुरूआत में यह परियोजना मंडी में केंद्रित रहेगी। इस अध्ययन से यह साफ होगा कि कहां किस तीव्रता के साथ भूकंप का असर हो सकता है। इसके अलावा कहां भूकंप आने की अधिक संभावना है। यह भी पता चलेगा। यहां के बाद यह अध्ययन अन्य जगहों पर आगे बढ़ेगा।
#CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Mandi #IitMandiEarthquakeModel #IsroFundingHimachal #EarthquakeForecastMandi #GnssInsarTechnology #HimalayanEarthquakeStudy #HimachalSeismicRisk #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 22:02 IST
हिमाचल प्रदेश: कहां भूकंप आने की अधिक संभावना, अध्ययन बताएगा; आईआईटी मंडी बनाएगा भूकंप पूर्वानुमान मॉडल #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Mandi #IitMandiEarthquakeModel #IsroFundingHimachal #EarthquakeForecastMandi #GnssInsarTechnology #HimalayanEarthquakeStudy #HimachalSeismicRisk #VaranasiLiveNews
