Himachal News: विधायकों से पूछेगी सरकार, कैसे रोकी जाए फिजूलखर्ची; विधायक प्राथमिकता बैठक में दिए जाएंगे सुझाव
हिमाचल प्रदेश सरकार विधायकों से पूछेगी कि फिजूलखर्ची को किस तरह से रोका जाए। बैठकों में विधायकों से वर्ष 2026-27 में फिजूलखर्ची रोकने के उपायों, वित्तीय संसाधन जुटाने और बेहतर प्रशासन के बारे में प्राप्त सुझावों पर भी चर्चा होगी। यह सुझाव विधायक प्राथमिकता बैठक में दिए जाएंगे। यह बैठक 4 और 5 फरवरी को बुलाई गई है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में वार्षिक बजट 2026-27 के लिए विधायकों की प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए प्रस्तावित दो दिवसीय बैठक 4 और 5 फरवरी को हिमाचल प्रदेश सचिवालय में होगी। 4 फरवरी को पूर्वाह्न 10.30 बजे से 1.30 बजे तक कांगड़ा, कुल्लू और अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक सोलन, चंबा, बिलासपुर, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिला के विधायकों के साथ बैठक होगी। 5 फरवरी को पूर्वाह्न 10.30 बजे से 1.30 बजे तक शिमला और मंडी जिला और अपराह्न 2 से 5 बजे तक ऊना, हमीरपुर और सिरमौर के विधायकों के साथ बैठक की जाएगी। इन बैठकों में वार्षिक बजट 2026-27 की विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा।
#CityStates #Shimla #HimachalPradesh #HimachalMlaPriorityMeeting2026 #SukhuWastefulSpendingSuggestions #HimachalFiscalDisciplineMlas #HimachalBudget2026-27MlaPriorities #HpMlaMeetingFebruary4-5 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:08 IST
Himachal News: विधायकों से पूछेगी सरकार, कैसे रोकी जाए फिजूलखर्ची; विधायक प्राथमिकता बैठक में दिए जाएंगे सुझाव #CityStates #Shimla #HimachalPradesh #HimachalMlaPriorityMeeting2026 #SukhuWastefulSpendingSuggestions #HimachalFiscalDisciplineMlas #HimachalBudget2026-27MlaPriorities #HpMlaMeetingFebruary4-5 #VaranasiLiveNews
