Himachal Pradesh: ये तो चमत्कार है! 13 जून का दही, 12 को आ गया बाजार में, उपभोक्ताओं की शिकायत; जांच की मांग
बिलासपुर जिले की प्रतिष्ठित डेयरी कंपनी व्यासधेनु के दही के पैकेट पर उत्पादन तिथि अगले दिन की अंकित होने से लोगों को हैरान कर दिया। 12 जून को बाजार में पहुंचे दही के पैकेट पर उत्पादन तिथि 13 जून अंकित थी। यानी दही को जिस दिन तैयार किया जाना था, उससे एक दिन पहले ही वह बाजार में पहुंच गया। उपभोक्ताओं ने मामले की जांच की मांग की है। कई उपभोक्ताओं ने दुकानदारों और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की। लोगों ने बताया कि जब उन्होंने 12 तारीख को खरीदे गए दही के पैकेट पर नजर डाली तो उस पर 13 जून की उत्पादन तिथि अंकित थी। उपभोक्ताओं का कहना है कि कंपनी की यह लापरवाही केवल उपभोक्ताओं की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं है, बल्कि खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों का भी घोर उल्लंघन है। ये भी पढ़ें-Himachal Weather: हिमाचल के मैदानी इलाकों में चली लू, यहां बरसे बादल; आज भी कई क्षेत्रों में लू का अलर्ट
#CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Bilaspur #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 13, 2025, 10:54 IST
Himachal Pradesh: ये तो चमत्कार है! 13 जून का दही, 12 को आ गया बाजार में, उपभोक्ताओं की शिकायत; जांच की मांग #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Bilaspur #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #VaranasiLiveNews
