हिमाचल: चंबा रुमाल, कांगड़ा चाय और चुल्ली के तेल को हाथोंहाथ लेने को तैयार कंपनियां

हिमाचल के उत्पाद देशभर के बाजारों में नजर आएंगे। देश की नामी छह कंपनियों ने हिमाचल के 12 उत्पादों को खूब सराहा है और 5.29 करोड़ रुपये का सामान भेजने के लिए कहा है। कंपनियों की ओर उद्यमियों को इसकी चेक से पेमेंट कर दी गई है। इन कंपनियों हिमाचल के उत्पाद को खरीदने के लिए एलओआई (लेटर ऑफ इंडेंट) कर दिया है। इस सामान को मार्केट में उतारने के बाद डिमांड के मुताबिक इन उद्यमियों से उत्पादों को उठाया जाएगा। उद्योग विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कोटगढ़ के यशविंद्र का सेब, अंजली वकील का चंबा रूमाल को जीटी इंटरनेशनल कंपनी ने एलओआई किया है। चंबा रुमाल की खरीद के लिए एक करोड़ रुपये दिए हैं। इसी तरह रिंगझीन केसी बकथॉर्न प्रोडक्ट को सोहिल नावज सीक्रेट प्राइवेट लिमिटेड ने लेने की हामी भरी है। कंपनी ने 50 लाख रुपये का फ्रूट खरीदा है।

#CityStates #Shimla #HimachalNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 14:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल: चंबा रुमाल, कांगड़ा चाय और चुल्ली के तेल को हाथोंहाथ लेने को तैयार कंपनियां #CityStates #Shimla #HimachalNews #VaranasiLiveNews