Himachal: सीएम सुक्खू बोले- आपदा में भी केंद्र ने दिखाई बेरुखी, 1500 करोड़ की घोषण पर भाजपा माैन

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल के प्रति केंद्र का रवैया बेरुखी भरा रहा है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि एक तरफ जहां केंद्र सरकार विभिन्न हथकंडे अपनाकर लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रही है, वहीं चुनी हुई सरकारों के साथ भी भेदभाव किया जा रहा है। सीएम सुक्खू ने नई दिल्ली में कहा कि हिमाचल प्रदेश ने वर्ष 2023 और अप्रत्याशित प्राकृतिक 2025 आपदा का सामना किया है। इससे प्रदेश को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, लेकिन केंद्र सरकार ने प्रदेश की कोई मदद नहीं की। राज्य सरकार ने मजबूती से अपना जायज हक मांगा पर केंद्र का पक्ष निराशाजनक और भेदभाव से ग्रसित रहा। उन्होंने आपदा प्रभावितों के लिए 4500 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज लाकर उनकी मदद करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश को 1500 करोड़ रुपये प्रदान करने की घोषणा तो की लेकिन यह राशि कब मिलेगी और कहां है, इसके बारे में भाजपा नेता मौन हैं। प्रदेश के भाजपा नेता राज्य का विकास नहीं चाहते, वह केंद्र से मिलने वाले हिमाचल के हर जायज हक को रोकना चाह रहे हैं। केंद्र सरकार ने हिमाचल को मिलने वाली ग्रांट में भारी कटौती की है। उन्होंने निरंतर अपने संसाधनों से अर्जित आय को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।

#CityStates #HimachalPradesh #Shimla #CmSukhvinderSukhu #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 11:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: सीएम सुक्खू बोले- आपदा में भी केंद्र ने दिखाई बेरुखी, 1500 करोड़ की घोषण पर भाजपा माैन #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #CmSukhvinderSukhu #VaranasiLiveNews