हिमाचल: शिलाई पहुंचे चालदा महासू महाराज; फूल-मालाओं से हुआ स्वागत, एक साल पशमी में रुकेंगे, देखें तस्वीरें
हिमाचल प्रदेश में पहली बार गिरिपार के शिलाई पहुंचे चालदा महासू महाराज का द्राबिल के बाद शिलाई में स्वागत भव्य और उत्साह के साथ हुआ। हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब फूल-मालाओं और पारंपरिक नृत्यों के साथ स्वागत करने पहुंचा। महाराज का आगमन क्षेत्र में नई ऊर्जा और आध्यात्मिक महत्व के प्रति गहरी भावनात्मक जुड़ाव को भी दर्शाता है। शनिवार और फिर रविवार को स्वागत में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब पूरी कहानी बयां कर रहा है। वैसे तो वर्ष 2020 में जब मुल्क मालिक का प्रतीक चिन्ह घानंडुआ बकरा बिना किसी की सहायता से स्वयं उत्तराखंड के दस्ऊ गांव से टौंस नदी को पार कर जब पशमी गांव पहुंचा था।ऐसे में महाराज के हिमाचल आगमन की उद्घोषणा उसी समय हो गई थी। सिरमौर के लोग चालदा महासू के आगमन को एक ऐतिहासिक और चमत्कारी घटना मानते हैं। जिले भर के लोगों को पहली बार महाराज के स्वागत का सौभाग्य मिल पाया है।
#CityStates #Shimla #ChaldaMahasuMaharaj #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 10:59 IST
हिमाचल: शिलाई पहुंचे चालदा महासू महाराज; फूल-मालाओं से हुआ स्वागत, एक साल पशमी में रुकेंगे, देखें तस्वीरें #CityStates #Shimla #ChaldaMahasuMaharaj #VaranasiLiveNews
