हिमाचल: देश के 12 प्रदूषित शहरों में शामिल हुआ बद्दी, एक्यूआई 324 पहुंचा; अस्थमा के रोगियों की बढ़ी परेशानी

वर्ष 2025 के अंतिम महीने में बद्दी की आबोहवा काफी खराब रही। इस माह 16 दिन यहां का एक्यूआई वैरी पूअर जोन में रहा। 11 दिन पूअर व तीन दिन मोडरेट जोन में रहा। लोगों को दूषित हवा का सामना करना पड़ा। बद्दी का बुधवार को एक्यूआई 324 रहा, जो देश के सबसे प्रदूषित 12 शहरों में शामिल हो गया। इसमें मेरठ का 321, नोएडा का 398, पंचकूला का 303, ब्यासानगर का 348, कटक का 324, दिल्ली का 382, बलाचोर का 352, भिवाड़ी का 356, भुवनेश्वर का 310, धारूहेरा का 356, ग्रेट नोएडा का 388 और गाजियाबाद का 356 एक्यूआई रहा। जब तक बारिश नहीं होती प्रदूषण ऐसे ही बढ़ता रहेगा। दिसंबर की एक, दो व 9 तारीख को छोड़ कर पूरे माह एक्यूआई पूअर व वैरी पूअर जोन में रहा। पिछले एक सप्ताह से जैसे ही बद्दी में धुंध का प्रकोप बढ़ा है तो उसके साथ-साथ यहां का एक्यूआई भी बढ़ गया है। 25 दिसंबर से लगातार वैरी पूअर जोन में एक्यूआई चला हुआ है। पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने वाली संस्था हिम परिवेश के अध्यक्ष लक्ष्मी चंद ठाकुर ने बताया कि बीबीएन में अवैध खनन और उद्योगों से निकलने वाले प्रदूषण के चलते एक्यूआई बढ़ रहा है। यहां पर सड़कों की हालत खराब है। ट्रैफिक बहुत ज्यादा है और वाहनों से उड़ने वाले धूल की परत बीबीएन के ऊपर जम गई है। अस्थमा के रोगियों के लिए यह मौसम काफी कठिन रहने वाला है। शिमला-मनाली को छोड़ सभी जगह एक्यूआई ज्यादा रहा बुधवार को शिमला व मनाली की हवा प्रदेश में सबसे बेहतर रही। शिमला में 35 व मनाली में 43 एक्यूआई रहा। धर्मशाला में 59, सुंदरनगर में 56, परवाणू में 58, डमटाल में 51 व ऊना में 79 सेटस्फेक्टरी जोन में रहा। पांवटा साहिब में 188, कालाअंब में 186, नालागढ़ में 118 व बरोटीवाला में 146 मोडरेट जोन में रहा।

#CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Solan #BaddiPollutionAqi324 #BaddiMostPollutedCitiesIndia #HimachalBaddiAirQuality #BaddiSmogDecember2025 #BaddiIndustrialPollutionNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 10:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल: देश के 12 प्रदूषित शहरों में शामिल हुआ बद्दी, एक्यूआई 324 पहुंचा; अस्थमा के रोगियों की बढ़ी परेशानी #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Solan #BaddiPollutionAqi324 #BaddiMostPollutedCitiesIndia #HimachalBaddiAirQuality #BaddiSmogDecember2025 #BaddiIndustrialPollutionNews #VaranasiLiveNews