हिमाचल: 10वीं-12वीं की परीक्षाओं की जारी होगी आंसर-की, विशेषज्ञों से चर्चा के बाद आपत्तियों का होगा निपटारा

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड इस बार 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की परीक्षाओं की आंसर-की को भी जारी करेगा। यह आंसर-की विभिन्न विषयों की परीक्षाओं में पूछे जाने वाले एमसीक्यू प्रश्नों के लिए जारी की जाएंगी। बोर्ड की ओर से जारी होने वाली इस आंसर-की पर बोर्ड प्रबंधन संबंधित विद्यार्थियों और शिक्षाविदों से आपत्तियां भी मांगेगा। यदि आंसर-की में कोई त्रुटि पाई जाती है, तो बोर्ड प्रबंधन विषय विशेषज्ञों से चर्चा के बाद इस पर कार्रवाई करेगा। जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मार्च 2025 में आयोजित परीक्षाओं के दौरान 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय का परिणाम पहले रद्द हुई परीक्षा की आंसर-की से ओएमआर शीट को स्कैन कर दिया था। इसके चलते प्रदेशभर में कई विद्यार्थियों के अंक कम हो गए थे। विद्यार्थियों की आपत्ति के बाद जब शिक्षा बोर्ड ने जांच की, तो उसमें गलत आंसर-की को स्कैन किया जाना पाया गया। आपत्ति भी दर्ज करवा सकेंगे विद्यार्थी इस बार शिक्षा बोर्ड ने गलती को सुधारते हुए अब 10वीं-12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के बाद पूछे गए बहुविकल्पीय प्रश्नों की आंसर-की जारी करने का फैसला लिया है। आंसर-की जारी होने से विद्यार्थी अपने स्तर पर परीक्षा में पूछे गए एमसीक्यू प्रश्नों के उत्तरों को परख सकेंगे। इसके अलावा यदि आंसर-की और प्रश्न के उत्तरों में कहीं कोई त्रुटि होगी, तो उस पर आपत्ति भी दर्ज करवा सकेंगे। बोर्ड के इस फैसले से जहां परीक्षा परिणाम में पारदर्शिता आएगी, वहीं परिणाम घोषित करने में गलती की गुंजाइश भी कम होगी।

#CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Dharamshala #HimachalPradeshBoardOfSchoolEducation #HpboseAnswerKey2026 #Class1012McqAnswers #HimachalBoardAnswerKey #BoardExamObjections #HpboseEnglishError #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 19:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल: 10वीं-12वीं की परीक्षाओं की जारी होगी आंसर-की, विशेषज्ञों से चर्चा के बाद आपत्तियों का होगा निपटारा #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Dharamshala #HimachalPradeshBoardOfSchoolEducation #HpboseAnswerKey2026 #Class1012McqAnswers #HimachalBoardAnswerKey #BoardExamObjections #HpboseEnglishError #VaranasiLiveNews