ये हैं मौत के रास्ते: टूटी सड़कें, अवैध कट और अंधेरा...तस्वीरें देख इन राजमार्गों पर सफर करने में भी लगेगा डर

शहर से लेकर देहात तक प्रमुख राजमार्गों पर लापरवाही हादसों को न्योता दे रही है। मथुरा, फिरोजाबाद, जयपुर, ग्वालियर, बाह-फतेहाबाद सहित अन्य मार्ग पर कहीं सड़कें टूटी पड़ी हैं तो कहीं पर डिवाइडर पर अवैध कट जान ले रहे हैं। कोहरे में वाहनों को रास्ता दिखाने के लिए रिफ्लेक्टर और सफेद पट्टी तक नहीं हैं। ऐसे में खतरा बढ़ गया है। इस तरफ विभागीय अधिकारियों का भी ध्यान नहीं हैं। डिवाइडर पर अवैध कट, नाले की रेलिंग टूटी कुबेरपुर में एनएच-19 पर नवलपुर के समीप अवैध कट से वाहन निकलते हैं। इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से भागूपुर फ्लाईओवर तक जलभराव है। इससे कई बाइक सवार चोटिल हो चुके हैं। यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज के पास इटावा और लखनऊ की ओर जाने वाले मार्ग पर साइन बोर्ड नहीं है। इससे वाहन चालक भ्रमित हो जाते हैं। पेट्रोल पंप के सामने खुले नाले वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। दोनों ओर बने नालों की साइड में लगी रेलिंग और तार टूटे पड़े हैं।

#CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraHighwaysDanger #BrokenRoads #IllegalDividerCuts #BlackSpots #Nh-19Accidents #PoorRoadLighting #FogAccidentRisk #TrafficPoliceSurvey #CriticalCorridor #RoadSafetyNegligence #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 09:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ये हैं मौत के रास्ते: टूटी सड़कें, अवैध कट और अंधेरा...तस्वीरें देख इन राजमार्गों पर सफर करने में भी लगेगा डर #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraHighwaysDanger #BrokenRoads #IllegalDividerCuts #BlackSpots #Nh-19Accidents #PoorRoadLighting #FogAccidentRisk #TrafficPoliceSurvey #CriticalCorridor #RoadSafetyNegligence #VaranasiLiveNews