Meerut News: शताब्दीनगर काॅलोनी में हाईटेंशन लाइन का तार टूटा
मेरठ। परतापुर के शताब्दी नगर सेक्टर एक में शुक्रवार सुबह 11 हजार केवी की विद्युत हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर सड़क पर गिर गया। कॉलोनी निवासी सामाजिक जनसेवा कल्याण समिति के अध्यक्ष विजय सैनी ने तार को सड़क पर देखा। इसके बाद काॅलोनी के लोग एकत्र हुए और पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। विजय सैनी के अनुसार तार से चिंगारी उठ रही थी। सूचना मिलने पर बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे और सप्लाई बंद कराकर तार को ठीक किया। लोगों ने कहा कि यदि हाईटेंशन लाइन का तार किसी मकान पर गिरा होता तो बडा हादसा हो सकता था। सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची थी। विद्युत विभाग की टीम ने पहुंचकर तार ठीक कर दिया था। संवाद
#HighTensionLineWireBrokeInShatabdiNagarColony #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 20:25 IST
Meerut News: शताब्दीनगर काॅलोनी में हाईटेंशन लाइन का तार टूटा #HighTensionLineWireBrokeInShatabdiNagarColony #VaranasiLiveNews
