Prayagraj News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूल के वाहन को मारी टक्कर, चालक घायल
पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गुरैनी गांव के पास शनिवार सुबह तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बच्चों से भरी स्कूल के वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में चालक घायल हो गया, जबकि बच्चे बाल-बाल बच गए। पुनवार गांव निवासी विपिन कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह करीब सात बजे वह टाटा मैजिक से गुरैनी गांव में स्कूली बच्चों को लेने जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने स्कूल के वाहन में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक वाहन में दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुटे और किसी तरह घायल को बाहर निकालकर पश्चिम शरीरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में स्कूल वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित के अनुसार ट्रैक्टर राम निवासी वैश कांटी के पसियन का पूरा चला रहा था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
#High-speedTractor-trolleyHitsSchoolVehicle #DriverInjured #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 01:25 IST
Prayagraj News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूल के वाहन को मारी टक्कर, चालक घायल #High-speedTractor-trolleyHitsSchoolVehicle #DriverInjured #VaranasiLiveNews
