UP : देवरिया बस स्टैंड निर्माण में देरी पर हाईकोर्ट सख्त, आदेश के बावजूद कैबिनेट मंजूरी नहीं
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने देवरिया बस स्टैंड के निर्माण में ढिलाई पर नाराजगी जताई है। कोर्ट ने निर्देश के बावजूद कैबिनेट स्तर पर कोई ठोस प्रगति नहीं होने पर राज्य सरकार की ओर से पेश अधिवक्ता को अंतिम अवसर देते हुए चेतावनी दी है कि आदेश का पालन न होने पर सख्त कार्रवाई होगी। यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली और न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेंद्र की खंडपीठ ने अधिवक्ता प्रदीप कुमार पांडेय की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया। याचिका में कहा गया था कि यात्रियों की संख्या बढ़ रही है पर अब तक स्थायी और आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण नहीं हो सका है। हाईकोर्ट ने एक सितंबर 2025 को पारित आदेश में कहा था कि बस स्टैंड के निर्माण में देरी लाल फीताशाही की वजह से हो रही है। जबकि, बस स्टैंड की आवश्यकता को लेकर कोई विवाद नहीं है। राज्य सरकार की ओर से पेश शासकीय अधिवक्ता ने कोर्ट में दलील दी थी कि बस स्टैंड का प्रस्ताव राज्य कैबिनेट की मंजूरी के लिए लंबित है। दिसंबर 2025 तक स्वीकृति मिलने की संभावना है। यह भी बताया गया था कि मंजूरी के बाद विभिन्न औपचारिकताओं के कारण निर्माण पूरा होने में लगभग साढ़े तीन वर्ष लग सकते हैं।
#CityStates #Prayagraj #Deoria #DeoriaBusStand #AllahabadHighCourt #HighCourtAllahabad #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 14:06 IST
UP : देवरिया बस स्टैंड निर्माण में देरी पर हाईकोर्ट सख्त, आदेश के बावजूद कैबिनेट मंजूरी नहीं #CityStates #Prayagraj #Deoria #DeoriaBusStand #AllahabadHighCourt #HighCourtAllahabad #VaranasiLiveNews
