Gwalior News: आंबेडकर पोस्टर विवाद में अनिल मिश्रा को फिलहाल जमानत नहीं, हाईकोर्ट ने केस डायरी तलब की
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच से फिलहाल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा को जमानत के मामले में राहत नहीं मिली है।हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच ने पुलिस को केस डायरी के साथ तलब किया है। साथ ही राज्य शासन ने हाईकोर्ट से समय मांगा था। अब कल फिर से हाईकोर्ट में स्पेशल बेंच बैठेंगी, जो अनिल मिश्रा समेत चार लोगों की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी। दरअसल, गुरुवार रात डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की तस्वीर जलाने और अपमानजनक नारे लगाने के मामले में साइबर सेल थाना ग्वालियर में एडवोकेट अनिल मिश्रा समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए एडवोकेट अनिल मिश्रा सहित चार आरोपियों को पुरानी छावनी थाना से जिला अस्पताल ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया। इसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से अधिवक्ता अनिल मिश्रा और उनके तीनों साथियों को जेल भेज दिया गया। ये भी पढ़ें-नरक बनी ये कॉलोनी, दो माह से नाली का दूषित पानी पीने को मजबूर 265 परिवार, गहरी नींद में सोया निगम कोर्ट के फैसले के बाद परिसर का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। अनिल मिश्रा के समर्थकों ने बाहर भीमराव आंबेडकर और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की, जिससे स्थिति कुछ देर के लिए गर्मा गई। इस दौरान अनिल मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि उन्होंने जो किया और जो कहा वह सही है और वह भविष्य में भी वही कदम उठाने के लिए तैयार हैं, चाहे कोर्ट उन्हें कोई भी सजा क्यों न दे। वहीं, आज हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच DB में जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। एडवोकेट अनिल मिश्रा के वकील की तरफ से कहा गया कि पुलिस ने अनिल मिश्रा की गिरफ्तारी में विधि प्रक्रिया का पालन नहीं किया। पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया। बाद में FIR दर्ज की गई। परिवार को सूचना नहीं दी। SCST एक्ट में नोटिस देकर छोड़ने का प्रावधान है, लेकिन ऐसा पालन ग्वालियर पुलिस ने नहीं किया। फिलहाल हाईकोर्ट ने केस डायरी को तलब किया है। अब कल फिर स्पेशल बेंच में जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।
#CityStates #Gwalior #MadhyaPradesh #GwaliorHighCourt #AnilMishra #BailApplication #AmbedkarPhotoCase #Sc-stAct #CaseDiarySummoned. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 13:57 IST
Gwalior News: आंबेडकर पोस्टर विवाद में अनिल मिश्रा को फिलहाल जमानत नहीं, हाईकोर्ट ने केस डायरी तलब की #CityStates #Gwalior #MadhyaPradesh #GwaliorHighCourt #AnilMishra #BailApplication #AmbedkarPhotoCase #Sc-stAct #CaseDiarySummoned. #VaranasiLiveNews
