High Court : ज्ञानवापी वजूखाना सर्वे मामले में अब तीन फरवरी को होगी सुनवाई, कोर्ट ने स्थगित की सुनवाई

इलाहाबाद हाईकोर्ट में वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने की वैज्ञानिक सर्वे की मांग में दायर याचिका पर सोमवार को सुनवाई स्थगित हो गई। अब अगली सुनवाई तीन जनवरी को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ ने राखी सिंह की याचिका पर दिया है। याचिकाकर्ता राखी सिंह ने का कहना है कि वजूखाने के सर्वे से विवादित धार्मिक स्थल की धार्मिक चरित्र की पहचान हो सकेगी। वहीं, मुस्लिम पक्ष की ओर से सर्वे का विरोध किया जा रहा है। हालांकि, सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि पूजास्थल अधिनियम व ज्ञानवापी के प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लंबित है। ऐसे में कोर्ट ने सुनवाई स्थगित कर अगली तिथि नियत कर दी।

#CityStates #Prayagraj #Varanasi #WazukhanaSurvey #GyanvapiMasjid #KashiVishwanath #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 19:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




High Court : ज्ञानवापी वजूखाना सर्वे मामले में अब तीन फरवरी को होगी सुनवाई, कोर्ट ने स्थगित की सुनवाई #CityStates #Prayagraj #Varanasi #WazukhanaSurvey #GyanvapiMasjid #KashiVishwanath #VaranasiLiveNews