Chamba News: स्वास्थ्य खंड समोट में तलाशे जाएंगे टीबी के छुपे हुए मरीज

चंबा। स्वास्थ्य खंड समोट में विभाग छुपे हुए टीबी के मरीजों को तलाश करने का अभियान तेज करेगा। इसके लिए विभाग ने पोर्टेबल एक्सरे मशीन के साथ अपनी टीम को वहां भेज दिया है। यह टीम स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर लगाकर लोगों की स्क्रीनिंग करके टीबी के संभावित लक्षणों वाले मरीजों की पहचान करेगी। टीबी रोग को पुख्ता करने के लिए ऐसे लोगों के बलगम की जांच की जाएगी। इसमें जो व्यक्ति संक्रमित निकलेगा, उसे टीबी के मरीजों की श्रेणी में शामिल किया जाएगा। साथ ही उसके इलाज की उचित व्यवस्था की जाएगी। पीएचसी के अलावा यह टीम गांव स्तर पर भी स्क्रीनिंग प्रक्रिया को अंजाम देगी। इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों की स्क्रीनिंग होगी। साथ ही शुगर, मधुमेह सहित अन्य बीमारी से जूझ रहे लोगों की भी जांच की जाएगी। ऐसे मरीजों की टीबी बीमारी के चपेट में आने की संभावना अधिक रहती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जालम सिंह भारद्वाज ने बताया कि जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए सभी उपमंडलों में स्क्रीनिंग की जा रही है। इससे पहले यह टीम स्वास्थ्य खंड भरमौर में स्क्रीनिंग करके छुपे हुए टीबी मरीजों को तलाश रही थी। अब स्वास्थ्य खंड में पोर्टेबल एक्सरे के जरिए स्क्रीनिंग कर टीबी के छुपे हुए मरीजों का तलाश कर, उनका इलाज सुनिश्चित किया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति टीबी से पीड़ित है और उसे इसकी जानकारी नहीं है तो वह अनजाने में इस रोग को फैलाने का काम कर रहा है। इसलिए छुपे हुए टीबी मरीजों को तलाश किया जा रहा है।

#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: स्वास्थ्य खंड समोट में तलाशे जाएंगे टीबी के छुपे हुए मरीज #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews