Gurugram News: पंचकूला में शिक्षा सदन पर हेमसा का प्रदर्शन 11 फरवरी को
संवाद न्यूज एजेंसीगुरुग्राम।हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन हेमसा से संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की बैठक लघु सचिवालय गुरुग्राम के प्रांगण में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान उदयभान यादव ने की। बैठक में विभागीय समस्याओं के समाधान न होने पर रोष व्यक्त किया गया। इसके साथ ही जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम सरोज कुमारी दहिया के माध्यम से निदेशक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा, पंचकूला को नोटिस सौंपते हुए 11 फरवरी 2026 को शिक्षा सदन पंचकूला में विरोध प्रदर्शन की सूचना दी गई। उदयभान यादव ने बताया कि लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की ओर से कई बार विभागीय समस्याओं से अवगत कराने के बावजूद समाधान के स्थान पर केवल आश्वासन दिए गए। संगठन की मांगों में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी की समीक्षा, तत्काल स्थानांतरण, वरिष्ठता सूची अपडेट, सीडी ब्लॉक अनुसार कार्यालय व्यवस्था, समयबद्ध पदोन्नति नीति, पदोन्नति नियमों में शिथिलता, आरक्षित पदों को पदोन्नति से भरना, कार्यभार के अनुसार नए पद सृजित करना और कठिन क्षेत्र भत्ता शामिल है।ग्रुप-डी कर्मचारियों को न्यूनतम बेसिक पे 26 हजार रुपये, लिपिक व स्टेनोटाइपिस्ट को 35,400 रुपये और सहायक व आंकड़ा सहायक को 56,100 रुपये का वेतनमान 1 जनवरी 2026 से सातवें वेतन आयोग के तहत लागू करने की मांग की गई। बैठक में अरविंद चौहान, विजय कुमार, सुनील, अनीता, संदीप, राजीव श्योराण, दिनेश जून, गीता, परविंद्र, बलवान सिंह, संजीव, सचिन, सतीश धनखड़, रवि व सुधीर कुमार सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।
#Hemsa'sProtestAtShikshaSadanInPanchkulaOnFebruary11 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 17:43 IST
Gurugram News: पंचकूला में शिक्षा सदन पर हेमसा का प्रदर्शन 11 फरवरी को #Hemsa'sProtestAtShikshaSadanInPanchkulaOnFebruary11 #VaranasiLiveNews
