Dehradun News: निबंध लेखन में साहित्यकार हेमचंद्र सकलानी प्रथम
विकासनगर। लायंस क्लब इंटरनेशनल की ओर से आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में वरिष्ठ साहित्यकार हेमचंद्र सकलानी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। हिंदी दिवस, लोहड़ी उत्सव व नव वर्ष के अवसर पर विकासनगर में आयोजित की गई प्रतियोगिता में कई राज्यों के लायंस क्लब के सदस्यों व पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इसमें वरिष्ठ साहित्यकार हेमचंद्र सकलानी प्रथम रहे। लायंस क्लब अमरोहा की डॉ. दीप्ति गोयल और गीता कपूर ने दूसरा व लायंस क्लब देहरादून की आभा शर्मा और लायंस क्लब मेरठ की श्वेता बंसल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों को लायंस के पदाधिकारी डाॅ. विनय सिसौदिया, आदित्य गुप्ता, नवनीत अग्रवाल, अनु लांबा ने पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, रूपा शर्मा, खजान सिंह, डॉ. एपी राणा, डॉ. एनडी शर्मा, दिनेश जायसवाल, गगन सेठी, अजीत कोचर आदि उपस्थित रहे। संवाद
#VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:40 IST
Dehradun News: निबंध लेखन में साहित्यकार हेमचंद्र सकलानी प्रथम #VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #VaranasiLiveNews
