Kullu News: रामशिला गैमन ब्रिज के पास से हटेंगे पार्क किए भारी वाहन

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने पर चर्चा कंवैक्स मिरर और नाइट विजन कैमरे लगाने के निर्देशसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना प्रशासन की प्राथमिकता है। जिले में चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर चरणबद्ध तरीके से सुधारात्मक कार्य करने और ऐसे स्थलों पर यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से आवश्यक साइन बोर्ड, चेतावनी संकेत, ट्रैफिक लाइट, सीसीटीवी कैमरे और स्पीड कंट्रोल उपाय लागू किए जाएंगे, ताकि दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम किया जा सके। यह बात उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश ने कही। उपायुक्त की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और सड़क सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।कुल्लू-मनाली हाईवे पर गैमन ब्रिज के समीप सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों के कारण यातायात में पैदा हो रही बाधा और दुर्घटना की आशंका को देखते हुए ऐसे ट्रकों को तत्काल हटाने और भविष्य में वहां अनधिकृत पार्किंग पर सख्त कार्रवाई करने पर भी चर्चा की गई। विशेष रूप से अंधे मोड़ों पर हो रही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए वहां कंवैक्स मिरर लगाने को लेकर मंथन हुआ। इसके साथ ही सड़कों के किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए, ताकि सड़कों की चौड़ाई एवं दृश्यता बनी रहे। रात के समय दुर्घटनाओं को रोकने एवं निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रमुख सड़कों एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में नाइट विजन कैमरों की स्थापना की जाएगी। इसके अतिरिक्त, ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में शून्य सहनशीलता की नीति अपनाते हुए सघन जांच अभियान चलाने तथा दोषियों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में सक्रिय रोड सेफ्टी क्लबों के माध्यम से विद्यार्थियों के साथ आमजन को सड़क सुरक्षा से जुड़े कानूनी प्रावधानों, यातायात नियमों और सुरक्षित व्यवहार की जानकारी दी जाए। बैठक में आरटीओ राजेश भंडारी, एसडीएम कुल्लू निशांत ठाकुर, सहायक आयुक्त जयवंती ठाकुर, डीएसपी राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता बीएस नेगी आदि उपस्थित रहे।

#HeavyVehiclesParkedNearRamshilaGammonBridgeWillBeRemoved #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 18:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: रामशिला गैमन ब्रिज के पास से हटेंगे पार्क किए भारी वाहन #HeavyVehiclesParkedNearRamshilaGammonBridgeWillBeRemoved #VaranasiLiveNews