Faridabad News: दशहरा से पहले ट्रेनों में दिखी भारी भीड़

गोल्डन टेंपल मेल में शौचालय जाने तक की जगह नहींसंवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। अक्तूबर आते ही त्याहारों का सीजन शुरू हो जाता है। ऐसे में अपने शहर और राज्यों को छोड़कर दूसरे राज्यों में नौकरी कर रहे लोगों का बसों और ट्रेनों आदि साधनों से आवागमन शुरू हो जाता है। इस दौरान ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़ देखी जाती है। इसी क्रम में रविवार को ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों में भारी भीड़ दिखी। मुंबई के बांद्रा से आ रही गोल्डन टेंपल मेल में तो शौचालय के बाहर तक लोग बैठे नजर आए।शौचालय के बाहर और ट्रेन में चढ़ने और उतरने के द्वार पर खड़े कुछ लोगों ने बताया कि मथुरा, भरतपुर और भिवानी मंडी आदि से बैठे हैं। अभी तक सीट नहीं मिली है। भीड़ के कारण शहर से अंबाला, अमृतसर और लुधियानी आदि शहरों में जा रहे लोगों को बैठने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ा।मथुरा से सहारनपुर जा रहे एक यात्री नीरेश ने बताया कि फरीदाबाद स्टेशन पर यह भीड़ तो फिर भी कम है। पिछले स्टेशनों पर इससे भी ज्यादा खराब हालात थे। उन्होंने कहा अभी तो आगामी दशहरा की छुट्टियों पर ये हाल है। दिवाली पर भारी भीड़ नजर आएगी। एक दूसरे यात्री ने कहा कि रेलवे प्रशासन को अक्तूबर के इस त्योहारी सीजन में अधिक ट्रेनों की व्यवस्था करनी चाहिए।

#HeavyRushSeenInTrainsBeforeDussehra #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 15:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: दशहरा से पहले ट्रेनों में दिखी भारी भीड़ #HeavyRushSeenInTrainsBeforeDussehra #VaranasiLiveNews