उत्तराखंड हाईकोर्ट: 14 जनवरी से एक माह का अवकाश घोषित, वर्चुअल या फिजिकल तरीके से होगी सुनवाई

नैनीताल हाईकोर्ट में 14 जनवरी से 12 फरवरी तक का शीतकालीन अवकाश घोषित का दिया गया है। इस दौरान अवकाश कालीन कोर्ट मामलों की सुनवाई करेगी। मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी ने इस अवधि के लिए नाम तय कर दिए हैं। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती शर्मा ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 16 जनवरी से 24 जनवरी में न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी, 24 जनवरी से 2 फरवरी में न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा व 3 फरवरी से 10 फरवरी में न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा मामलों की सुनवाई करेंगे। अवकाश घोषित में न्यायमूर्ति शनिवार, रविवार, राजपत्रित व अन्य अवकाश को छोड़कर हर दिन 11 बजे से कोर्ट में बैठेंगे। सुबह दस बजे से दोपहर डेढबजे तक रजिस्ट्री की फाइनल में मामलों को दाखिल करने का समय निर्धारित किया गया है। न्यायमूर्ति वर्चुअल व फिजिकल किसी भी प्रकार से कोर्ट का संचालन कर सकते हैं।

#CityStates #Nainital #UttarakhandHighCourt #CourtHearing #NainitalHighCourt #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 01:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




उत्तराखंड हाईकोर्ट: 14 जनवरी से एक माह का अवकाश घोषित, वर्चुअल या फिजिकल तरीके से होगी सुनवाई #CityStates #Nainital #UttarakhandHighCourt #CourtHearing #NainitalHighCourt #VaranasiLiveNews