Sweet Potato Recipe: अगर शकरकंद से बनने वाले ये पकवान ट्राई कर लिए तो पूरी सर्दी कुछ और नहीं खाएंगे
Sweet Potato Recipe: सर्दी के मौसम में बाजारों में बेहद कम दाम में शकरकंद मिलने लगती है। ये खाने में भी काफी स्वादिष्ट लगती है। शकरकंद न सिर्फ आसानी से उपलब्ध होती है, बल्कि सेहत के लिहाज से भी बेहद फायदेमंद माना जाती है। इसमें फाइबर, विटामिन-A, विटामिन-C, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो पाचन को दुरुस्त रखने, इम्युनिटी बढ़ाने और शरीर को एनर्जी देने में मदद करते हैं। इसी के चलते सर्दी के मौसम में अक्सर लोग शकरकंद को सिर्फ उबालकर या भूनकर ही खाना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे कई स्वादिष्ट और हेल्दी पकवान भी बनाए जा सकते हैं। मीठे से लेकर नमकीन तक, शकरकंद से बनने वाली रेसिपीज हर उम्र के लोगों को पसंद आती हैं। आज हम आपको शकरकंद से बनने वाले कुछ आसान, टेस्टी और हेल्दी पकवानों के बारे में जानकारी देंगे, जिन्हें आप घर पर बिना ज्यादा मेहनत के बना सकते हैं।
#Food #National #SweetPotatoRecipes #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 10:22 IST
Sweet Potato Recipe: अगर शकरकंद से बनने वाले ये पकवान ट्राई कर लिए तो पूरी सर्दी कुछ और नहीं खाएंगे #Food #National #SweetPotatoRecipes #VaranasiLiveNews
