Varanasi News: UDSP पोर्टल से रोगों की पहचान करेगा स्वास्थ्य विभाग, BHU में मिले मरीज का ऑनलाइन पंजीकरण

खसरा, रूबेला, डिप्थीरिया, टिटनेस सहित अन्य बीमारियों की अब सटीक जानकारी मिल सकेगी। इस बीमारियों से ग्रसित लोगों का डिटेल यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल (यूडीएसपी) पर अपलोड किया जाएगा। बीएचयू में एक मरीज का पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण भी किया गया। प्रदेश स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल (यूडीएसपी) पर वैक्सीन प्रिवेंटेबल डिजीज (वीपीडी) यानी टीका लगने से रोकी जाने वाली बीमारी का डिजिटल सर्विलांस शुरू कर दिया गया है। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि यह पहल रीयल टाइम केस रिपोर्टिंग, सटीक और विश्वसनीय डेटा संग्रह करेगी। वैक्सीन से रोकी जाने वाली छह बीमारियों पोलियोमाइलाइटिस (एक्यूट प्लेसीड पैरालिसिस), खसरा, रूबेला, डिप्थीरिया, पर्टूसिस और टिटनेस के लिए केस बेस्ड सर्विलांस किया जा रहा है। यूडीएसपी प्लेटफाॅर्म की मदद से सभी को लैब रिपोर्ट भी आसानी से ऑनलाइन मिल जाएगी। आईएमएस बीएचयू की ओपीडी में टीका रोधक बीमारी से ग्रसित मरीज को पंजीकृत किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एसएस कनौजिया ने बताया कि समय-समय पर चलाए जाने वाले टीकाकरण अभियान में भी डेटा फीडिंग करने में सहूलियत होगी।

#CityStates #Varanasi #DetailUnifiedDiseaseSurveillancePortal #UdspPortal #BhuHospital #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 20:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: UDSP पोर्टल से रोगों की पहचान करेगा स्वास्थ्य विभाग, BHU में मिले मरीज का ऑनलाइन पंजीकरण #CityStates #Varanasi #DetailUnifiedDiseaseSurveillancePortal #UdspPortal #BhuHospital #VaranasiLiveNews