Sirohi News: चिकित्सा विभाग ने शीतलहर को लेकर बढ़ाई सतर्कता, पर्याप्त गर्म कपड़े पहनने की अपील
आगामी शीतकालीन मौसम को देखते हुए प्रदेश सहित देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम तापमान दर्ज होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है। इस संभावित शीतलहर को गंभीरता से लेते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सिरोही ने पहले से ही सतर्कता बरतते हुए आवश्यक तैयारी और एहतियाती कदम उठाए हैं, ताकि शीतलहर के कारण होने वाली जन-धन की हानि को न्यूनतम किया जा सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी के निर्देशन में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.पी. शर्मा ने जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन संस्थानों में जिला चिकित्सालय सिरोही, शिवगंज, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। निर्देशों में शीतलहर के दौरान ओपीडी और 24 घंटे आपातकालीन सेवाओं को निरंतर संचालित रखने, चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ की पर्याप्त उपस्थिति सुनिश्चित करने और सभी स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक जीवनरक्षक दवाइयों की उपलब्धता बनाए रखने पर जोर दिया गया है। इसके साथ ही बुजुर्गों, नवजात शिशुओं, बच्चों, गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगजनों और गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्तियों की निरंतर निगरानी और प्राथमिकता से उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। पढ़ें:दुष्कर्म मामले में आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल को झटका, पॉक्सो कोर्ट ने अग्रिम जमानत खारिज की स्वास्थ्य संस्थानों में ठंड से बचाव के लिए कंबल, हीटर और गर्म पानी की व्यवस्था की जाएगी। ठंड से होने वाली बीमारियों जैसे हाइपोथर्मिया, सर्दी-जुकाम, निमोनिया और हृदय व श्वसन संबंधी समस्याओं के त्वरित उपचार के लिए चिकित्सकीय स्टाफ विशेष रूप से सतर्क रहेगा। शीतलहर के दौरान बेघर, निराश्रित और असहाय व्यक्तियों को अस्थायी व स्थायी रैनबसेरों में स्थानांतरित कर प्राथमिक चिकित्सा और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा, आशा, एएनएम और अन्य फील्ड स्टाफ अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर जनजागरूकता फैलाएंगे, जरूरतमंदों की पहचान करेंगे और आपात स्थिति की सूचना उच्च अधिकारियों को तुरंत देंगे। आमजन से अपील की गई है कि वे शीतलहर के दौरान पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें, रात में खुले आसमान के नीचे सोने से बचें और बच्चों तथा बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। अलाव जलाते समय सावधानी बरतें और ठंड से संबंधित किसी भी स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल से संपर्क करें। स्वास्थ्य विभाग ने भरोसा जताया है कि समय रहते की गई इन व्यापक तैयारियों से आमजन सुरक्षित रहेंगे।
#CityStates #Rajasthan #Sirohi #SirohiNews #SirohiViralNews #SirohiLatestNews #SirohiHindiNews #RajasthanNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 19:08 IST
Sirohi News: चिकित्सा विभाग ने शीतलहर को लेकर बढ़ाई सतर्कता, पर्याप्त गर्म कपड़े पहनने की अपील #CityStates #Rajasthan #Sirohi #SirohiNews #SirohiViralNews #SirohiLatestNews #SirohiHindiNews #RajasthanNews #VaranasiLiveNews
