Varanasi News: अस्पतालों में लगे हेल्थ एटीएम का नहीं मिल पा रहा लाभ, आधे से अधिक खराब; मरीज परेशान

जिले के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की सुविधा के लिए लगाए गए हेल्थ एटीएम खुद बदहाली का शिकार हैं। जिन मशीनों से आमजन को सस्ती और तत्काल जांच सुविधा देने का दावा किया गया था, वे या तो खराब पड़ी हैं या फिर उनका समुचित उपयोग ही नहीं हो पा रहा है। नतीजा यह है कि करोड़ों रुपये की लागत से शुरू की गई यह महत्वाकांक्षी व्यवस्था अपने उद्देश्य से भटकती नजर आ रही है। जिले में करीब 1.66 करोड़ रुपये की लागत से कुल 24 हेल्थ एटीएम विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर स्थापित किए गए थे। इनमें से कुछ मशीनें सीएसआर फंड के जरिये तो कुछ विधायक निधि से लगाई गई थीं। उद्घाटन के दौरान कहा गया था कि इन हेल्थ एटीएम से शुगर, ब्लड प्रेशर, लिवर फंक्शन टेस्ट (एलएफटी), ब्लड ग्रुप सहित 50 से अधिक तरह की जांचें आसानी से हो सकेंगी।

#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 00:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: अस्पतालों में लगे हेल्थ एटीएम का नहीं मिल पा रहा लाभ, आधे से अधिक खराब; मरीज परेशान #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews