Chandigarh News: मान 15 को होंगे अकाल तख्त पर पेश, कहा- लाइव टेलीकास्ट हो, सबूतों के साथ मिलते हैं
::श्री गुरुग्रंथ साहिब के 328 स्वरूपों के गुम होने का मामला::-मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर पोस्ट कर श्री अकाल तख्त के जत्थेदार से की मांग---अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 15 जनवरी को श्री अकाल तख्त पर पेश होंगे, जहां उन्हें सिख पंथ से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर स्पष्टीकरण देना है। मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि वे सबूतों के साथ वहां जा रहे हैं और इस प्रक्रिया का लाइव टेलीकास्ट किया जाए ताकि पूरी संगत उनके स्पष्टीकरण से जुड़ी रहे। सीएम मान ने यह भी कहा कि वे अकाल तख्त के आदेश का पूरी श्रद्धा के साथ पालन करेंगे और नंगे पांव तख्त पर पेश होंगे।इस दौरान मुख्यमंत्री श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 328 स्वरूपों के गुम होने के मामले को भी उठाने की योजना बना रहे हैं। इस मुद्दे के अलावा, अकाल तख्त के जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज्ज ने मुख्यमंत्री से कई अन्य विवादों पर भी जवाब मांगा है जिनमें गुरु की गोलक सिद्धांत के खिलाफ टिप्पणी, बरगाड़ी बेअदबी मामले में न्याय की देरी, मौड़ बम धमाके में कोई ठोस कार्रवाई न होने और गैंगस्टरवाद की बढ़ती समस्या जैसे मुद्दे शामिल हैं। सीएम मान ने एक्स पर यह भी लिखा कि संगत की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, मेरा स्पष्टीकरण लाइव प्रसारित होना चाहिए ताकि सभी लोग इसे पल-पल और पैसे-पैसे के हिसाब से देख सकें। जागरूकता से काम करने की आवश्यकता: राज्यपाल पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के गुम हुए स्वरूपों के मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि इस पर और जागरूकता से काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने एसजीपीसी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) से सहयोग की आवश्यकता जताई और कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो उनसे भी पूछताछ की जा सकती है। कटारिया ने गैंगस्टरवाद पर भी चिंता व्यक्त करते हुए डीजीपी को इस पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया।अकाल तख्त के आदेश का पालन करें: भाजपाइस मामले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य इकबाल सिंह लालपुरा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त सिखों की सबसे सर्वोच्च धार्मिक संस्था है और वहां से आए आदेशों का पालन हर सिख का कर्तव्य है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से आग्रह किया कि वे अपना स्पष्टीकरण दें और अकाल तख्त के आदेश का पालन करें।
#HeWillAppearBeforeTheAkalTakhtOnThe15th #AndHasDemandedThatTheProceedingsBeLive-streamed #SayingHeWillPresentEvidence. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 20:12 IST
Chandigarh News: मान 15 को होंगे अकाल तख्त पर पेश, कहा- लाइव टेलीकास्ट हो, सबूतों के साथ मिलते हैं #HeWillAppearBeforeTheAkalTakhtOnThe15th #AndHasDemandedThatTheProceedingsBeLive-streamed #SayingHeWillPresentEvidence. #VaranasiLiveNews
