Chamba News: जैकेट में बोतल छुपाकर घर में घुसा और फिर महिला पर कर दिया वार

चंबा। शीशे की बोतल को जैकेट में छुपाकर व्यक्ति दबे पांव घर में घुसा और फिर वहां बैठी महिला के ऊपर एकाएक बोतल से वार करके चोटिल कर दिया। इतना ही नहीं महिला को बालों से खींचकर घर के बाहर ले गया। महिला की चीखपुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्य इकट्ठा हो गए और आरोपी के चुंगल बचाया। पीड़िता पुष्पा देवी ने इस पूरी घटना की शिकायत पुलिस थाना खैरी में दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी दीपक कुमार निवासी छनानू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इस पूरी घटना का वीडियो भी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकाॅर्ड हो चुका है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मारपीट व लज्जा भंग करने काे लेकर भी आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने बताया कि आरोपी को थाने में तलब हाेने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस मामले में निष्पक्ष जांच कर रही है।

#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: जैकेट में बोतल छुपाकर घर में घुसा और फिर महिला पर कर दिया वार #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews