Noida News: दोस्त को कमरे पर बुलाकर पीटा

दोस्त को कमरे पर बुलाकर पीटा नोएडा। भूड़ा गांव में रहने वाले युवकों ने दोस्त को कमरे पर बुलाकर पीटा, जिससे वह घायल हो गया। कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। बुराड़ी, दिल्ली के रहने वाले राधे कुशवाह फैक्ट्री में काम करते हैं। उनका दोस्त महेंद्र नोएडा के भूड़ा गांव में किराये पर रहता है। महेंद्र ने राधे को कमरे पर पार्टी करने के लिए बुलाया था। महेंद्र के साथ रवि और अजय भी थे। आरोप है कि शराब पीने के दौरान महेंद्र से विवाद हो गया। इसका विरोध करने पर महेंद्र ने साथियों के साथ मिलकर डंडे से पीटा, सिर में शराब की बोतल मारकर लहूलुहान कर दिया। आरोपितों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाली प्रभारी डीपी शुक्ला ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। ब्यूरो

#HeCalledHisFriendToHisRoomAndBeatHimUp. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 19:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: दोस्त को कमरे पर बुलाकर पीटा #HeCalledHisFriendToHisRoomAndBeatHimUp. #VaranasiLiveNews