Dehradun News: समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
विकासनगर। हाइड्रो इलेक्ट्रिक इंप्लॉइज यूनियन उत्तराखंड (इंटक) के प्रदेश महामंत्री संजय राणा के नेतृत्व में यमुना परियोजना डाकपत्थर संगठन के पदाधिकारियों ने उप महाप्रबंधक अमरीश शर्मा से कर्मचारियों की समस्याओं पर बात की। इस दौरान संगठन ने उनको नया पद भार मिलने पर बधाई भी दी। संगठन पदाधिकारियों ने नव नियुक्त उप महाप्रबंधक से मुलाकात करके कर्मचारियों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। उप महाप्रबंधक ने कर्मचारियों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन देने के साथ विद्युत उत्पादन बढ़ाने में सहयोग की अपील की। इस दौरान गोपाल बिहारी, सतनाम, रेहताष कुंवर, प्रेम प्रकाश, संजय सत्संगी, भगवान प्रसाद, नवीन चौहान, विमल, संजय, आनंद प्रकाश आदि उपस्थित रहे l संवाद
#HeAssuredThemThatTheProblemsWouldBeResolved. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 18:56 IST
Dehradun News: समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन #HeAssuredThemThatTheProblemsWouldBeResolved. #VaranasiLiveNews
