Una News: 100 बसंत देख चुकी समस्या देवी नहीं रहीं

गुब्बारों से सजी अर्थी, बैंड-बाजे के साथ दी गई अंतिम विदाईसंवाद न्यूज एजेंसीबड़ूही (ऊना)। उपमंडल अंब की पंचायत बेहड जसवां के गांव चक्क निवासी समस्या देवी (100) पत्नी स्व. इंद्र सिंह का निधन हो गया। रविवार को उनका अंतिम संस्कार भावनात्मक माहौल में किया गया। परिजनों ने अर्थी को फूलों व गुब्बारों से सजाया और बैंड-बाजे की धुनों पर गांववासियों ने नम आंखों से विदाई दी। परिजनों के अनुसार समस्या देवी अंतिम दिनों तक सक्रिय और आत्मनिर्भर रहीं। वे रोज सुबह उठकर पूजा-पाठ करतीं और बगीचे में पौधों की देखभाल करती थीं। सौ वर्ष की उम्र में भी उनका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य सराहनीय था। गांववासियों ने बताया कि वे लंबे समय तक दाई (प्रसूति सहायक) रहीं और उनके हाथों सैकड़ों बच्चों का जन्म हुआ। उनके निधन से क्षेत्र में गहरा शोक है। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शामिल होकर उनके प्रेरणादायी जीवन को नमन किया।

#HavingSeen100Springs #SamasyaDeviIsNoMore. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 18:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: 100 बसंत देख चुकी समस्या देवी नहीं रहीं #HavingSeen100Springs #SamasyaDeviIsNoMore. #VaranasiLiveNews