Hathras Weather: मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, आज और कल रहेगा घना कोहरा
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग और चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर से प्राप्त मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार 15 दिसंबर और 16 दिसंबर के बीच हाथरस और मथुरा के साथ आसपास के क्षेत्रों में घने कोहरे का प्रकोप रहेगा। कृषि वैज्ञानिक डॉ.बलवीर सिंह ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र हाथरस द्वारा किसानों और पशुपालकों के लिए सलाह जारी की गई है। जिससे फसलों और पशुओं को इससे होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि कोहरे और ठंड से रबी की फसलों के साथ-साथ पशुओं को भी नुकसान होने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है। फसलों में करें हल्की सिंचाई डॉ. सिंह के अनुसार गेहूं, सरसों, चना एवं अन्य रबी की फसलों में कोहरे के कारण नमीं असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसलिए खेतों में खड़ी रबी फसलों में हल्की सिंचाई कर उचित नमी बनाए रखें, ताकि कोहरे के दुष्प्रभाव को कम किया जा सके। इससे पौधों की वृद्धि बनी रहेगी और रोग लगने की संभावना भी घटेगी।
#CityStates #Hathras #HathrasWeather #WeatherForecastHathras #HathrasKaMausam #HathrasNews #Fog #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 21:56 IST
Hathras Weather: मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, आज और कल रहेगा घना कोहरा #CityStates #Hathras #HathrasWeather #WeatherForecastHathras #HathrasKaMausam #HathrasNews #Fog #VaranasiLiveNews
