हाथरस : लंबित प्रकरणों के निस्तारण के दिए निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरसकलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम न्यायिक मोइनुल इस्लाम ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने एवं अभियोजन कार्यों की समीक्षा की। लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। न्याय सहायक लिपिक ने बताया कि जिले में कुल 12232 लाइसेंस धारक हैं। इनका विवरण एनडीएएल साफ्टवेयर में किया गया है। लाइसेंस संबंधी 68 वाद लंबित हैं। गुंडा एक्ट के तहत 205 मामले चिन्हित किए गए हैं। 216 को नोटिस व 11 को चालानी रिपोर्ट प्रेषित की गई है। जिले में गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1980 के तहत 255 वाद लंबित हैं। धारा 107/116 के तहत कुल 5694, धारा 110 के 107, धारा 133 के 46 व धारा 145 के 60 मामले सीआरपीसी के तहत लंबित हैं। एडीएम ने कहा कि अपराधियों के प्रति कोई रहम न बरतें और उन्हें जेल भिजवाना सुनिश्चित करें। संवाद

# #HathrasNews #DisposeOfPendingCases #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाथरस : लंबित प्रकरणों के निस्तारण के दिए निर्देश # #HathrasNews #DisposeOfPendingCases #VaranasiLiveNews