Chandigarh-Haryana News: हरियाणा में एसआईआर से पहले हलचल, भाजपा-कांग्रेस ने कसी कमर
निर्वाचन विभाग ने प्री एसआईआर की प्रक्रिया तेज की, अब तक 95 लाख मतदाता सूची का मिलान भाजपा-कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं की निर्वाचन विभाग को सौंपीचंडीगढ़। हरियाणा में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरू करने से पहले मतदाता सूची का मिलान जोर-शोर से शुरू हो गया है। निर्वाचन विभाग की ओर से साल 2024 की मतदाता सूची का मिलान 2002 की सूची से किया जा रहा है। प्री एसआईआर के तहत अब तक 95 लाख मतदाताओं के आंकड़ों का मिलान सूची से हो चुका है। पिछले साल 2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान हरियाणा में कुल दो करोड़ चार लाख 63 हजार 567 मतदाता थे। वहीं, राज्य में करीब पौने तीन करोड़ की आबादी है। उधर, राजनैतिक दलों ने भी कमर कस ली है। भाजपा और कांग्रेस एसआईआर के दौरान अपने-अपने कार्यकर्ताओं को इस पूरी प्रक्रिया से जोड़ेंगे। दोनों दलों ने अपनी सूची निर्वाचन अधिकारी को सौंप दी है। हरियाणा में फिलहाल एसआईआर की तारीख की घोषणा नहीं हुई है। माना जा रहा है कि 12 राज्यों में इस समय विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। उसके बाद हरियाणा समेत अन्य राज्यों में भी यह अभियान शुरू किया जाएगा। हरियाणा में 2002 के बाद मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य नहीं हुआ है। ऐसे में अब हरियाणा में भी यह कार्य होना है। निर्वाचन अधिकारी की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। एसआईआर की विधिवत घोषणा होने से पहले ही राज्य में सभी बीएलओ के ओर से 2002 की गहन पुनरीक्षण मतदाता सूची से वर्तमान मतदाता सूची का मिलान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, जिन मतदाताओं का नाम वर्ष 2002 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, लेकिन उनके माता-पिता, दादा-दादी का नाम वर्ष 2002 की मतदाता सूची में दर्ज है, उनका भी मिलान किया जाएगा। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए श्रीनिवास ने बताया कि इस कार्य को समय पर पूर्ण करने के लिए राज्य के सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से सूचना प्राप्त कर रहे है। अभी तक राज्य के वर्तमान मतदाताओं की संख्या में से लगभग 95 लाख मतदाताओं का मिलान वर्ष 2002 की अंतिम विशेष गहन पुनरीक्षण सूची से किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि यदि कोई मतदाता स्वयं या अपने परिवार/रिश्तेदारों के विवरण को वर्तमान विधानसभा क्षेत्र की वर्ष 2002 की सूची से मिलान करना चाहता है तो आयोग की वेबसाइट www.eci.gov.in पर उपलब्ध “Search Your Name in Last SIR” विकल्प के माध्यम से जानकारी हासिल की जा सकती है।फतेहाबाद में हो रहा सबसे तेज मिलान, गुड़गांव में सुस्ती हरियाणा के सभी जिलों में प्री एसआईआर का कार्य किया जा रहा है। फतेहाबाद में सबसे तेज एसआईआर का कार्य किया जा रहा है। वहां अब तक 65.14 प्रतिशत मतदाता सूची का मिलान किया जा चुका है। वहीं, महेंद्रगढ़ में 64.27 प्रतिशत, सिरसा में 62.65 प्रतिशत का कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा सबसे धीमा काम गुड़गांव में किया जा रहा है। गुड़गांव में 15.29 फीसदी, उसके बाद फरीदाबाद में 21.06 फीसदी और पंचकूला में 30.77 फीसदी मतदाता सूची का मिलान हो चुका है।इस तरह किया जा रहा है मिलान राज्य भर में निर्वाचन आयोग ने सभी बीएलओ (बूथ स्तर अधिकारी) को पुराने रिकॉर्ड के साथ मतदाता सूची के मिलान का महत्वपूर्ण काम सौंपा है। इस प्रक्रिया में कानूनगो, सुपरवाइजर और बीएलओ की टीमें घर-घर जाकर और बूथवार दस्तावेजों के आधार पर रिकॉर्ड की जांच कर रही हैं। इस प्रक्रिया में जिन मतदाताओं के नाम दोनों वर्षों की सूचियों में मेल नहीं खा रहे हैं या जिनकी जानकारी स्पष्ट नहीं है ऐसे सभी नामों की एक अलग सूची बनाई जा रही है। इसके अलावा मृतक, स्थानांतरित या लंबे समय से अनुपस्थित मतदाताओं की प्रविष्टियों की भी जांच की जा रही है।भाजपा ने कसी कमर, बीएलओ के साथ जुड़ेंगे कार्यकर्ताप्रदेश में एसआईआर की आहट आते ही भाजपा ने भी तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा ने बूथ लेवल एजेंट तैयार किए हैं जिन्हें निर्वाचन विभाग के बीएलओ के साथ जोड़ा जाएगा। पार्टी की ओर से इन एजेंटों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इनकी सूची भी निर्वाचन आयोग को सौंपी जा चुकी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि सभी बूथों पर बीएलओ-2 की नियुक्ति की जाएगी जो एसआईआर प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाएंगे ताकि किसी पात्र मतदाता का नाम न काटा जा सकेगा। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को सूची सौंपीहरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र ने बताया कि एसआईआर की प्रक्रिया में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी सक्रिय रहेंगे। चुनाव आयोग को बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की सूची सौंप दी गई है। हालांकि कुछ बूथों पर नियुक्ति अभी होनी है। वहां भी एक हफ्ते में नियुक्ति कर दी जाएगी। वहीं, पार्टी जल्द ही बीएलए-2 की नियुक्ति की जाएगी। राज्य के सभी मतदाताओं से अपील है कि अपनी सही सूचना अपने क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों को दें। वर्तमान में बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मिलान का कार्य कर रहे हैं ताकि राज्य की मतदाता सूची त्रुटिरहित तैयार की जा सके।- ए. श्रीनिवास, मुख्य निर्वाचन अधिकारी
#SIR #BJP-Congress #Haryana #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 20:06 IST
Chandigarh-Haryana News: हरियाणा में एसआईआर से पहले हलचल, भाजपा-कांग्रेस ने कसी कमर #SIR #BJP-Congress #Haryana #VaranasiLiveNews
