Haryana Assembly: सैनी सरकार के खिलाफ पहला अविश्वास मंजूर, आज सदन में दोपहर बाद होगी चर्चा

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव मंजूर हो गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार के खिलाफ कांग्रेस की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को मंजूर करते हुए विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने आज दूसरी पाली में चर्चा का समय निर्धारित किया है। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सदन में मांग की कि सत्र को एक दिन और बढ़ाया जाए ताकि सभी विधायकों को अपनी बात रखने का पूरा समय मिले। इस पर विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने सीएम नायब सैनी से पूछा। सीएम की सहमति के बाद अध्यक्ष ने शुक्रवार के एक पाली में होने वाले सत्र को दो पालियों में बदल दिया। पहला सत्र सुबह 10.30 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा और दूसरा सत्र दोपहर दो बजे लंच के बाद शुरू होगा। इस दौरान कांग्रेस के विधायक भाजपा सरकार के कामों में खामियों पर अपनी बात रखेंगे और फिर उस पर सरकार की ओर से जवाब दिया जाएगा। इस पर सदन में हंगामे के आसार हैं। विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, बढ़ती बेरोजगारी, खेल सुविधाओं की खराब स्थिति, जलभराव के मुआवजे, कानून व्यवस्था, बढ़ते भ्रष्टाचार, चंडीगढ़ विवाद और एसवाईएल जैसे प्रमुख मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा। सदन में हरियाणा के अधिकारों और जनता की आवाज को मजबूती से उठाया जाएगा। विधानसभा में समीकरण सरकार के पक्ष में हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें हैं। इसमें भाजपा के 48 विधायकों के साथ तीन निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन सरकार को प्राप्त है। कांग्रेस के 37 और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के दो विधायक हैं। बहुत कम संभावना है कि सैनी सरकार अविश्वास प्रस्ताव से प्रभावित होगी। हालांकि, चर्चा का विषय यह है कि अविश्वास प्रस्ताव पर इनेलो विधायकों का क्या रुख होगा। पहले दो बार कांग्रेस लाई अविश्वास प्रस्ताव 10 मार्च 2021 – कांग्रेस ने तत्कालीन मनोहर लाल की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव विधानसभा में पेश किया था। मतदान में 32 समर्थन व 55 विरोध के साथ प्रस्ताव गिर गया था। 22 फरवरी 2024 – कांग्रेस तत्कालीन मनोहर लाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाई थी। कई घंटे चली बहस के बाद सदन में मौजूद विपक्षी विधायक वॉकआउट कर गए और प्रस्ताव को 22 वोटों से पराजित कर दिया गया। विधायक अशोक अरोड़ा से बदसलूकी मामले में कांग्रेस का वॉक-ऑउट शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा से बदसलूकी के मामले में कांग्रेस ने पहला वॉक-ऑउट भी कर दिया। दरअसल, विधायक मूल चंद शर्मा की अध्यक्षता में गठित प्रिविलेज कमेटी की रिपोर्ट अब अगले विधानसभा सत्र के पहले दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इस पर प्रस्ताव पास करने के दौरान ही कांग्रेस ने हंगामा शुरू कर दिया और फिर सभी विधायक सदन के बाहर चले गए।

#CityStates #Chandigarh-haryana #HaryanaAssemblyWinterSession #No-confidenceMotion #NayabSainiGovernment #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 07:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana Assembly: सैनी सरकार के खिलाफ पहला अविश्वास मंजूर, आज सदन में दोपहर बाद होगी चर्चा #CityStates #Chandigarh-haryana #HaryanaAssemblyWinterSession #No-confidenceMotion #NayabSainiGovernment #VaranasiLiveNews