Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर इन दो राशि वालों की चमकेगी किस्मत, प्रेम जीवन में आएगा बदलाव

Hariyali Teej 2025: हर साल सावन माह में हरियाली तीज का पावन पर्व मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र और सुखी प्रेम जीवन के लिए निर्जला उपवास रखती हैं। इसके अलावा हरियाली तीज शिव-पार्वती के पुनर्मिलन का दिन भी है। इस तिथि पर उनकी उपासना से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी और जीवन में खुशहाली वास करती हैं। इस वर्ष 27 जुलाई 2025 को हरियाली तीज है। यह दिन ज्योतिष दृष्टि से भी खास है। बता दें, हरियाली तीज पर सिंह राशि में मंगल और चंद्रमा की युति होगी, जिससे महालक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा। इससे इन दो राशि वालों को करियर सहित नौकरी में अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। साथ ही रिश्तों में भी कई सकारात्मक बदलाव आने की संभावनाएं हैं। आइए इनके नाम जानते हैं।

#Festivals #National #HariyaliTeej2025 #HariyaliTeej2025Date #HariyaliTeej2025ShubhMuhurat #HariyaliTeejRashifal #HariyaliTeej2025LuckyRashifal #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 15:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर इन दो राशि वालों की चमकेगी किस्मत, प्रेम जीवन में आएगा बदलाव #Festivals #National #HariyaliTeej2025 #HariyaliTeej2025Date #HariyaliTeej2025ShubhMuhurat #HariyaliTeejRashifal #HariyaliTeej2025LuckyRashifal #VaranasiLiveNews