Panipat News: जाट धर्मार्थ सभा की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ
समालखा। जाट धर्मार्थ सभा द्वारा ताऊ देवी लाल बीएड कॉलेज में महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा सुरजमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। साथ ही सभा की नई कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाई गई। पूर्व प्रधान सुभाष कुहाड़ ने नवनिर्वाचित प्रधान हिटलर जौरासी को चाबी सौंपकर पदभार ग्रहण कराया। समारोह में जाट धर्मार्थ सभा के प्रधान हिटलर जौरासी ने सभी को आश्वासन दिया कि वे पूर्ण ईमानदारी से कार्य करेंगे और सबको साथ लेकर संगठन को मजबूत बनाएंगे। उन्होंने कहा कि महाराजा सूरजमल एक महान योद्धा थे। जिन्होंने जाट समाज और देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया। उनके आदर्शों पर चलते हुए सभा सामाजिक कार्यों को गति देगी। महाराजा सुरजमल जैसा शौर्य और त्याग हमें प्रेरित करता रहेगा। हम जातीय एकता को मजबूत करेंगे और धर्मार्थ कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पूर्व प्रधान सुभाष कुहाड़ ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उपप्रधान प्रियांश मलिक, महासचिव जयप्रकाश मलिक, जितेंद्र गाल्याण, नरेंद्र सुरा, डॉ. वीरेंद्र ढाडा, आजाद सहरावत, सूरजभान सहरावत, सुभाष रमन, कवल सिंह, विनोद राठी, कर्मवीर दुहन आदि मौजूद रहे।
#TheNewExecutiveCommitteeOfTheJatCharitableSocietyTookOath. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 02:38 IST
Panipat News: जाट धर्मार्थ सभा की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ #TheNewExecutiveCommitteeOfTheJatCharitableSocietyTookOath. #VaranasiLiveNews
