Kotdwar News: स्वदेशी संकल्प दौड़ में हरीश और शिवानी ने मारी बाजी
भाजयुमो ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजनकोटद्वार। भाजयुमो की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें हरीश बोरा, शिवानी अपने वर्गों में प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल ने किया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष शांता बमराड़ा ने कहा कि भाजयुमो भविष्य में भी युवाओं को राष्ट्रवादी विचारधारा से जोड़ने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। इस दौरान हुई दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में हरीश बोरा, प्रभु, अनुज, बालिका वर्ग में शिवानी, पूजा, काजल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, विजयानंद पोखरियाल, हरी सिंह पुंडीर, जिला महामंत्री सुरेंद्र आर्य, महिला मोर्चा अध्यक्ष शशिबाला केष्टवाल मौजूद रहे। संचालन भाजयुमो नगर अध्यक्ष विजय सिंह रावत ने किया।लैंसडौन। राष्ट्रीय युवा दिवस पर भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय, रिखणीखाल की एनएसएस इकाई की ओर से एक दिवसीय नियमित शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. मनोज उप्रेती ने की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भारती ने कहा कि हिंदू धर्म को एक प्रमुख विश्व धर्म का दर्जा दिलाने में स्वामी विवेकानंद का प्रमुख योगदान रहा है।सामाजिक समरसता से ही बनेगा समाज सबल: कपिल रतूड़ी कोटद्वार/लैंसडौन। नगर और आसपास के पर्वतीय क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद की 168वीं जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई।समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) जिला युवा आयाम और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार के शिक्षा संकाय की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता सक्षम के प्रांतीय सचिव कपिल रतूड़ी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे है और वर्तमान में उनके विचारों की प्रासंगिकता और बढ़ गई है। गोष्ठी में डॉ. हरीश प्रजापति, योगंबर सिंह रावत, जिला युवा प्रमुख रूप सिंह नेगी मौजूद थे। वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग की ओर से 16 यूनिट रक्तदान किया गया। समूह के संस्थापक सदस्य एवं नगर सेवा प्रमुख विजेंद्र मैंदोला ने 26वीं बार रक्तदान किया। इस मौके पर उप नगर कार्यवाह अश्विन कुकरेती, सह नगर कार्यवाह सचिन नेगी, जिला व्यवस्था प्रमुख मनीष, सह विभाग कार्यवाह चंदन नकोटी, जिला संपर्क प्रमुख मणिराम, भाजपा जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल मौजूद रहे।
#HarishAndShivaniEmergedVictoriousInTheSwadeshiPledgeRun. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:14 IST
Kotdwar News: स्वदेशी संकल्प दौड़ में हरीश और शिवानी ने मारी बाजी #HarishAndShivaniEmergedVictoriousInTheSwadeshiPledgeRun. #VaranasiLiveNews
