Haridwar: शिविर में देर से पहुंचने पर कई अधिकारियों को होना पड़ा शर्मसार, सीडीओ ने पहनाई माला, बजवाई तालियां
जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार अभियान को लेकर प्रशासन गंभीर है। इसका उदाहरण बुधवार को खानपुर के मुंडलाना में देखने को मिला। शिविर में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र समय से पहुंचे और उन्होंने समस्याओं की सुनवाई शुरू कर दी। शिविर में लापरवाही बरतने वाले कई अधिकारियों को शर्मसार होना पड़ा। शिविर में मुख्य विकास अधिकारी ने पहले तो उन अधिकारियों को माला पहनवाया जो देर से पहुंचे थे। यही नहीं उन्होंने अन्य विभागों के अधिकारियों और क्षेत्रीय जनता से ताली बजाकर स्वागत करने के लिए भी कहा। कार्यक्रम के दौरान जब मुख्य विकास अधिकारी संबोधन में विभागों को चेतावनी देना शुरू किए तो लोगों को समझ में आया कि यह कोई प्रोत्साहन नहीं बल्कि लापरवाह अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराने के लिए तरीका अपनाया गया। ये भी पढ़ेंUttarakhand:खतरनाक दून का एक्यूआई पहुंचा 300 के करीब, दिल्ली जैसी हवा, दीपावली से भी ज्यादा प्रदूषण फिलहाल देर से पहुंचे अधिकारियों में आपूर्ति विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी और सिंचाई विभाग के अभियंता ने माफी मांगी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने कहा कि पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी के संज्ञान में लाई जाएगी। अगली बार किसी भी शिविर में यदि कोई विभाग लापरवाही बरतेगा तो उस पर जिलाधिकारी की संस्तुति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनके इस सख्ती पर कई विभागों के अधिकारी सहमें दिखे।
#CityStates #Dehradun #Haridwar #Uttarakhand #HaridwarNews #Cdo #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 10:38 IST
Haridwar: शिविर में देर से पहुंचने पर कई अधिकारियों को होना पड़ा शर्मसार, सीडीओ ने पहनाई माला, बजवाई तालियां #CityStates #Dehradun #Haridwar #Uttarakhand #HaridwarNews #Cdo #VaranasiLiveNews
