Hardoi: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, वेल्डर की मौत…साले को घर छोड़कर लौट रहा था, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई जिले में सवायजपुर मार्ग पर प्राइवेट अस्पताल के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उनको एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां चिकित्सक ने उन्हें घोषित कर दिया। हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के तत्यौरा गांव के पास बृहस्पतिवार की सुबह हुआ। हरियावां थाना क्षेत्र के ग्राम हरियावां निवासी अभिनव कुमार उर्फ मोनू (30) हरियावां चीनी मिल में वेल्डर थे। अभिनव की ससुराल सांडी थाना क्षेत्र के ओदरा गांव में है। अभिनव के रिश्ते में साले लगने वाले कपिल टैंकर चालक हैं। वह हरियावां चीनी मिल में सामान लेकर जाते हैं। चाचा मोहित मिश्रा के मुताबिक, बुधवार की शाम अभिनव ड्यूटी से घर पहुंचे थे। रात के समय कपिल भी आ गए। कपिल ने अभिनव से कहा कि वह उन्हें ओदरा गांव छोड़ दें। रात में ही अभिनव कपिल को बाइक से गांव छोड़ने गए थे। वह ससुराल में ही रुक गए। बृहस्पतिवार की सुबह 7:15 बजे वह गांव जाने के लिए निकले थे। अभिनव हेलमेट लगा कर बाइक चला रहे थे। इस दौरान हरदोई-सवायजपुर मार्ग पर शहर कोतवाली क्षेत्र के तत्यौरा गांव के पास प्राइवेट हॉस्पिटल के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।

#CityStates #Kanpur #Hardoi #HardoiNews #HardoiCrimeNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 16:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, वेल्डर की मौत…साले को घर छोड़कर लौट रहा था, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Kanpur #Hardoi #HardoiNews #HardoiCrimeNews #VaranasiLiveNews