UP: नरेश अग्रवाल का बड़ा बयान- तो लोकसभा चुनाव जरूर लड़ूंगा और भाजपा से ही लड़ूंगा, जानें क्यों कहा ऐसा
यूं तो लोकसभा सीटों के परिसीमन और चुनाव की प्रक्रिया अभी दूर है, लेकिन पूर्व सांसद भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है। पत्रकारों के सवाल के जवाब में नरेश अग्रवाल ने कहा कि अगर हरदोई जनपद में लोकसभा की कोई भी सीट सामान्य होती है, तो वह चुनाव जरूर लड़ेंगे। यह भी कहा कि भाजपा के टिकट पर ही लड़ेंगे। नरेश अग्रवाल के इस बयान से जिले की राजनीति गरमा गई है। पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने वैटगंज स्थित आवास पर पत्रकारोें से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी जिस तरह विदेश में भारत की बदनामी कर रहे हैं, वह निदंनीय है। पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व स्वीकार कर रहा है। अगर नेता प्रतिपक्ष होने के नाते राहुल गांधी को निंदा ही करनी है तो भारत में ही करें। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को निंदनीय बताते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि सरकार इस मामले में कड़े कदम उठाए।
#CityStates #Hardoi #Kanpur #UttarPradesh #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 16:04 IST
UP: नरेश अग्रवाल का बड़ा बयान- तो लोकसभा चुनाव जरूर लड़ूंगा और भाजपा से ही लड़ूंगा, जानें क्यों कहा ऐसा #CityStates #Hardoi #Kanpur #UttarPradesh #VaranasiLiveNews
