Hardoi Crime: थाने के अंदर पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या, मचा हड़कंप

पाली थाने के अंदर पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे की है। महिला थाने की मेस से खाना खाकर बाहर धूप में खड़ी थी, उसी समय पीछे से आए पति ने तमंचा से पीठ पर गोली मार दी। घटना से सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पाली थाना क्षेत्र के रमापुर अटरिया निवासी अनूप कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटनाक्रम में बताया गया कि अनूप की पत्नी सोनी सात जनवरी को घर से कहीं चली गईं थीं। मामले की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज की थी। रविवार को पुलिस ने सोनी को बरामद कर लिया था। सोमवार की सुबह सोनी को पुलिस ने मेस में खाना खाने के लिए भेजा था। मेस से खाकर सोनी थाना परिसर में ही धूप में खड़ी हो गई थी। उसी समय मौका पाकर पीछे से आए अनूप ने तमंचा से सोनी के दाहिन कंधे पर पीछे से गोली मार दी। गोली लगते ही सोनी गिर गईं। थाने के अंदर फायर की आवाज सुनकर थाने में सनसनी फैल गई।

#CityStates #Hardoi #Kanpur #UttarPradesh #HardoiNews #UpNews #Crime #CrimeNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 11:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi Crime: थाने के अंदर पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या, मचा हड़कंप #CityStates #Hardoi #Kanpur #UttarPradesh #HardoiNews #UpNews #Crime #CrimeNews #VaranasiLiveNews