Happy Makar Sankranti Wishes 2026: आज है मकर संक्रांति, इन शुभकामना संदेशों को भेजकर करें दिन की शुरुआत
Happy Makar Sankranti 2026 : आज मकर संक्रांति मनाई जा रही है। ये पर्व सिर्फ गुड़-तिल की मिठास, स्नान-दान और पुण्य लाभ तक नहीं, बल्कि एक दूसरे के शुभ के लिए कामनाओं का भी मौका है। जैसे सूर्य उत्तरायण होकर अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ता है, वैसे ही यह पर्व हमें नकारात्मकता छोड़कर सकारात्मक सोच अपनाने का संदेश देता है।मकर संक्रांति पर तिल-गुड़ की मिठास रिश्तों में घुलती है, पतंगों की ऊंची उड़ान सपनों की याद दिलाती है और दान-पुण्य का भाव मन को हल्का कर देता है। यही कारण है कि इस दिन भेजी गई शुभकामनाएं शब्दों से आगे जाकर भावनाओं का स्पर्श बन जाती हैं। ऐसे में अपने करीबियों को मकर संक्रांति के संदेश भेजकर शुभकामनाएं दें ताकि मकर संक्रांति की तरह उनके जीवन में उजाला, और आने वाला साल गुड जैसा मीठा रहे।शुभकामनाएं सिर्फ त्योहार की औपचारिकता नहीं, बल्कि यह आशा है कि आपके जीवन में स्थिरता, स्वास्थ्य और संतुलन बना रहे। यह संक्रांति आपके करीबियों केलिए नई ऊर्जा, नए संकल्प और नई संभावनाएं लेकर आए। हर प्रयास सूर्य की तरह तेजस्वी हो, हर रिश्ता तिल-गुड़ की तरह मधुर बने और आपका वर्ष 2026 सचमुच उत्तरायण की राह पर आगे बढ़े। ऐसी शुभकामनाएं अपनों को भेजने के लिए यहां से वाॅलपेपर डाउनलोड करें।
#Lifestyle #National #MakarSankranti2026 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 21:37 IST
Happy Makar Sankranti Wishes 2026: आज है मकर संक्रांति, इन शुभकामना संदेशों को भेजकर करें दिन की शुरुआत #Lifestyle #National #MakarSankranti2026 #VaranasiLiveNews
