Happy Lohri 2026 Wishes: लोहड़ी पर क्या लिखकर भेजें? यहां मिलेंगे सबसे प्यारे शुभकामना संदेश
Happy Lohri 2026 Wishes in Hindi:लोहड़ी केवल एक पर्व नहीं, पंजाब की आत्मा है। यह आग के चारों ओर घूमती खुशियों, नई फसल की उम्मीद और परिवार के साथ बिताए पलों का उत्सव है। जब ठंड की रात में लोहड़ी की अग्नि जलती है, तो उसमें सिर्फ तिल, मूंगफली और रेवड़ी नहीं डाली जाती, उसमें डाली जाती हैं बीते साल की थकान, दुख और निराशाएं। यही वजह है कि लोहड़ी पर शुभकामनाएं भेजना सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि रिश्तों को गर्माहट देने का तरीका है। आज के डिजिटल दौर में जब अपनों से मिलना हर बार संभव नहीं, तब एक सच्चा लोहड़ी संदेश दिलों को जोड़ देता है। “लख-लख बधाई” के शब्द शुभेच्छा से बढ़कर समृद्धि, सुख और लंबे जीवन की कामना हैं। लोहड़ी हमें याद दिलाती है कि खुशियां बांटने से बढ़ती हैं और परंपराएं निभाने से रिश्ते मजबूत होते हैं। इस खास मौके पर भेजे गए शुभकामना संदेश बुजुर्गों को सम्मान का एहसास कराते हैं, बच्चों में उत्साह भरते हैं और दोस्तों के बीच अपनापन बढ़ाते हैं। लोहड़ी का असली आनंद तभी है, जब दिल से दिल तक खुशी पहुंचे। इस लोहड़ी इन शुभकामना संदेशों को भेज प्रियजनों के चेहरे पर मुस्कान ले आएं।
#Relationship #National #Lohri2026 #HappyLohri2026 #Shayari #Quotes #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 12:21 IST
Happy Lohri 2026 Wishes: लोहड़ी पर क्या लिखकर भेजें? यहां मिलेंगे सबसे प्यारे शुभकामना संदेश #Relationship #National #Lohri2026 #HappyLohri2026 #Shayari #Quotes #VaranasiLiveNews
