Hanumangarh: हनुमानगढ़ में बड़ा बवाल...किसानों ने 16 गाड़ियां फूंकीं, मचा हड़कंप! | Rajasthan

हनुमानगढ़ के राठीखेड़ा गांव में बुधवार शाम अनाज आधारित इथेनॉल फैक्टरी के खिलाफ किसानों का विरोध हिंसक हो गया। ड्यून इथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड की निर्माणाधीन यूनिट पर ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए सैकड़ों किसानों ने फैक्टरी की चारदीवारी ढहा दी। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो लाठीचार्ज और आंसू गैस चलानी पड़ी। जवाब में किसानों ने पुलिस और प्रशासन की करीब 16 गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। हंगामे में कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया भी घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई पुलिसकर्मी और अफसर भी जख्मी बताए जा रहे हैं। किसानों का गुस्सा इसलिए भड़का है क्योंकि चंडीगढ़ रजिस्टर्ड ड्यून इथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का 40 मेगावाट इथेनॉल प्लांट पिछले दो साल से पर्यावरण मंजूरी (EC) के बिना ही निर्माणाधीन है। स्थानीय किसान शुरुआत से इसका विरोध कर रहे थे। बुधवार दोपहर टिब्बी एसडीएम कार्यालय के बाहर बड़ी सभा के बाद शाम चार बजे किसान ट्रैक्टरों के काफिले के साथ फैक्टरी साइट पर पहुंच गए और झड़प शुरू हो गई। घटना के बाद श्रीगंगानगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष और करणपुर विधायक रुपिंदर सिंह कुन्नर ने हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ राठीखेड़ा कूच करने की घोषणा की। कुन्नर ने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई हर मोर्चे पर लड़ी जाएगी। बवाल के बाद टिब्बी कस्बे और आसपास के गांवों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इलाके में धारा 144 लागू है, सभी स्कूल–कॉलेज और बाजार बंद हैं और भारी पुलिस बल तैनात है। किसान संगठनों ने साफ कहा है कि पर्यावरण मंजूरी और स्थानीय सहमति के बिना फैक्टरी निर्माण नहीं होने देंगे। वहीं कंपनी के डायरेक्टर जतिंदर अरोड़ा और रॉबिन जिंदल की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इलाके में तनाव बरकरार है।

#CityStates #Hanumangarh #RajasthanNews #RajasthanNewsLive #RajasthanNewsLiveToday #RajasthanNewsToday #RajasthanNewsChannel #RajasthanNewsलाइव #RajasthanNewsChannelLive #RajasthanNewsAajKi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 11, 2025, 12:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hanumangarh: हनुमानगढ़ में बड़ा बवाल...किसानों ने 16 गाड़ियां फूंकीं, मचा हड़कंप! | Rajasthan #CityStates #Hanumangarh #RajasthanNews #RajasthanNewsLive #RajasthanNewsLiveToday #RajasthanNewsToday #RajasthanNewsChannel #RajasthanNewsलाइव #RajasthanNewsChannelLive #RajasthanNewsAajKi #VaranasiLiveNews