Hamirpur: मिक्सर मशीन में गिरा मजदूर, गिट्टी-सीमेंट के साथ हुआ मिक्स…मौत, पुलिस ने प्लांट कराया बंद

हमीरपुर जिले में सदर कोतवाली इलाके के कुछेछा स्थित साईं कंट्रक्शन कंपनी के मिक्सर प्लांट में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। प्लांट की मिक्सर मशीन में काम करते समय मजदूर बब्बू निषाद (35) मशीन के अंदर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मिक्सर मशीन में गिट्टी, मौरंग और सीमेंट के साथ ही मजदूर भी मिक्स हो गया। मृतक मजदूर बब्बू निषाद कुछेछा इलाके का रहने वाला था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्लांट को तुरंत बंद करवाकर मजदूर के शरीर के टुकड़ों को मशीन से बाहर निकलवाया। मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मिक्सर प्लांट पहुंचे। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू दी है।

#CityStates #Kanpur #Hamirpur #HamirpurNews #HamirpurCrimeNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 11, 2025, 12:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur: मिक्सर मशीन में गिरा मजदूर, गिट्टी-सीमेंट के साथ हुआ मिक्स…मौत, पुलिस ने प्लांट कराया बंद #CityStates #Kanpur #Hamirpur #HamirpurNews #HamirpurCrimeNews #VaranasiLiveNews