Haldwani News: होटल में रुके काशीपुर के युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, पत्नी व बेटे को लगे छर्रे
ऊधमसिंह नगर के काशीपुर निवासी एक युवक ने हल्द्वानी के होटल में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उस वक्त कमरे में मौजूद उसकी पत्नी और बेटा छर्रे लगने से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार,ग्राम पैगा निवासी सुखवंत सिंह (40) ने गौलापार के होटल में ठहरा था।शनिवार की रात ढाई बजे के करीब उसने अपनी कनपटी पर गोली चला दी। कमरे में उसकी पत्नी परदीप कौर और बेटे गुरसेज सिंह को भी छर्रे लगे। इस दौरानमौके पर ही सुखवंत सिंह की मौत हो गई। अंकिता भंडारी केस:आज उत्तराखंड बंददिखा मिला जुला असर, सिटिंग जज की निगरानी में CBI जांच की मांग काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि परदीप और गुरसेज को एसटीएच जबकि सुखवंत के शव को मोर्चरी भेजा गया है। घटना का कारण प्रापर्टी से जुड़ा बताया जा रहा है। परिवार वालों के अनुसार सुखवंत से करोड़ों रुपये लेकरगलत जमीन बैनामा की गई थी।
#CityStates #Nainital #Uttarakhand #HaldwaniNews.Kashipur #Suicide #ShootingHimself #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 11:36 IST
Haldwani News: होटल में रुके काशीपुर के युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, पत्नी व बेटे को लगे छर्रे #CityStates #Nainital #Uttarakhand #HaldwaniNews.Kashipur #Suicide #ShootingHimself #VaranasiLiveNews
