Delhi Red Fort Blast: क्या हाफिज सईद ने ही करवाया दिल्ली में ब्लास्ट?
दिल्ली के लाल किले में कार ब्लास्ट के बाद चर्चा है लश्कर ए तैयबा की। तो क्या इस ब्लास्ट में हाफिज सईद का यानी लश्कर-ए-तैयबा के सरगना का हाथ है। अभी तक धमाके की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन धमाके की इंटनसिटी आतंकी हमले की ओर इशारा कर रही है.दरअसल, इसी ब्लास्ट से एक दिन पहले लश्कर के एक कमांडर सैफुल्लाह का वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में सैफुल्लाह हाफिज सईद के चुप न बैठे रहने की बात कह रहा था. वो ये भी कह रहा था कि भारत में बांग्लादेश के जरिए बड़ा धमाका करेंगे। उसने दावा किया है कि लश्कर-ए-तैएबा के आतंकी पहले से ही बांग्लादेश में एक्टिव हैं और वह ऑपरेशन सिंदूर का जवाब देने के को तैयार हैं। साथ ही सईद ने करीबी आतंकी को बांग्लादेश भेजा है, जहां पर वो युवाओं को जिहाद के नाम पर भड़का रहा है। यानि उन्हें रेडिक्लाइज किया जा रहा है।
#IndiaNews #National #RedFortExplosion #DelhiBlast #RedFortBlast #DelhiRedFortBlast #DrUmar #TerroristAttackDelhi #DelhiTerroristAttack #LalQuilaBlast #DelhiBlastUpdates #DelhiBlastUpdate #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 19:35 IST
Delhi Red Fort Blast: क्या हाफिज सईद ने ही करवाया दिल्ली में ब्लास्ट? #IndiaNews #National #RedFortExplosion #DelhiBlast #RedFortBlast #DelhiRedFortBlast #DrUmar #TerroristAttackDelhi #DelhiTerroristAttack #LalQuilaBlast #DelhiBlastUpdates #DelhiBlastUpdate #VaranasiLiveNews
