Gwalior News: 'तुम्हारे फूफा चाहे प्रेसिडेंट होंं, चालान तो होगा ही', IPS अनु बेनीवाल का वीडियो हुआ वायरल

नव वर्ष को लेकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर भर में चेकिंग अभियान चला रही है।शहर के होटल लॉज रेलवे स्टेशन बस स्टैंड सहित सभी जगह पुलिस हुड़दंगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। वहीं वाहनों की चेकिंग के लिए खुद IPS अफसर अनु बेनीवाल सड़कों पर उतरी हुई हैं। इस दौरान जब एक कार चालक ने अपने रिश्तेदारों के रसूख का हवाला दिया तो IPS अनु बेनीवाल बोलीं कि तुम्हारे फूफा चाहे प्रेसिडेंट हों तो भी चालान तो होगा ही।'' उनका ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। आपको ग्वालियर में IPS अनु बेनीवाल वाहनों की चेकिंग कर रही थीं। उनके साथ शहर के सभी ट्रैफिक थाना प्रभारी और पुलिसबल भी मौजूद था। सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी ब्लैक फिल्म, तेज आवाज वाले हॉर्न, गोलियों की आवाज निकालते हुए बुलेट बाइक को रोककर उन पर कार्रवाई की गई। इसी दौरान कंपू थाना क्षेत्र के शीतला शाह चौराहे पर एक ब्लैक फ्रेम चढ़ी हुई कार को रोका गया। कार को चेक किया गया तो पूरी कार पर ब्लैक फिल्म चढ़ी हुई थी। इसके साथ ही कार में भारी भरकम डंडा भी रखा हुआ था। ये भी पढ़ें-भोपाल पुलिस की 'सर्जिकल स्ट्राइक', बैकअप टीम ने तोड़ी ईरानी गैंग की बाड़ेबंदी, 34 अपराधी गिरफ्तार जब IPS अफसर अनु बेनीवाल ने इसे देखा तो कार की चालानी कार्रवाई करने की बात कही। इस दौरान कार चला रहे युवक ने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए खुद को भाजपा नेता का रिश्तेदार बताते हुए चालान नहीं काटने को कहा। इस दौरान आईपीएस अनु ने उस युवक से कहा कि भले ही तुम्हारे फूफा प्रेसिडेंट होंतो भी कार्रवाई तो होगी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग आईपीएस अधिकारी अनु बेनीवाल की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

#CityStates #Gwalior #MadhyaPradesh #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 16:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gwalior News: 'तुम्हारे फूफा चाहे प्रेसिडेंट होंं, चालान तो होगा ही', IPS अनु बेनीवाल का वीडियो हुआ वायरल #CityStates #Gwalior #MadhyaPradesh #VaranasiLiveNews