Gwalior News: ग्वालियर एयरपोर्ट से उड़ान फिर शुरू, हाई अलर्ट के चलते तीन दिन से था बंद
ग्वालियर का राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट शनिवार से आम यात्रियों के लिए खोल दिया गया। पहली फ्लाइट दोपहर 12 बजे दिल्ली से आई। इसके बाद मुम्बई और बैंगलुरू से आने और जाने वाली फ्लाइट का संचालन किया जाएगा। 6-7 मई की दरमियानी रात ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से इस एयरपोर्ट को यात्री फ्लाइट के लिए बंद कर दिया गया था। हालांकि एयरपोर्ट के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट तक सिर्फ टिकट ले चुके यात्री ही पहुंच सकते हैं। कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था।इसके बाद भारत और पाक के बीच तनाव बढ़ गया है।जिसे देखते हुए राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट की सभी उड़ानों को 7 से 9 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया था।नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने निर्णय लिया था कि 9 मई तक ग्वालियर एयरपोर्ट से सभी नागरिक और वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन नहीं किया जाएगा। ये भी पढ़ें-भोपाल में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के लिए पंजीयन शिविर कल, जाने कैसे कर सकते है आवेदन यह फैसला महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन पर हाई अलर्ट के चलते लिया गया था। यह एयरपोर्ट उड़ान संचालन के लिए भारतीय वायु सेना के महाराजपुरा एयरबेस के रनवे का उपयोग करता है। यह एयरबेस लड़ाकू विमानों के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में कार्य करता है। ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई, भोपाल कलेक्टर ने जारी किए आदेश तीन दिन बाद ग्वालियर के एयरपोर्ट पर संचालन शुरू तो हो गया है, लेकिन एयरपोर्ट के रास्तों पर कड़ी चेकिंग की जा रही है। एक किलोमीटर दूर से ही पुलिस चेकिंग कर रही है। एयरपोर्ट के अंदर आने और जाने की इजाजत सिर्फ यात्रियों को ही है। ग्वालियर एयरपोर्ट से अभी दिल्ली, मुम्बई और बैंगलुरू के लिए सीधी फ्लाइट्स चल रही हैं। इन तीन शहरों के लिए फ्लाइट का संचालक शुरू हो गया है। ग्वालियर में तीन दिन बाद पहली फ्लाइट नई दिल्ली से दोपहर 12 बजे ग्वालियर आएगी। इस मामले में एयरपोर्ट डायरेक्टर काशीनाथ यादव ने बताया कि 9 मई तक सुरक्षा कारणों के चलते एयरपोर्ट बंद था। आज से फ्लाइट का नियमित संचालन शुरू हो गया है। दिल्ली, मुंबई और बैंगलुरू के लिए फ्लाइट जाएंगी और आएंगी।
#CityStates #Gwalior #MadhyaPradesh #GwaliorAirport #RajmataVijayarajeScindia #OperationSindoor #FlightOperations #DelhiFlight #MumbaiFlight #BengaluruFlight #AirForceStation #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 10, 2025, 17:40 IST
Gwalior News: ग्वालियर एयरपोर्ट से उड़ान फिर शुरू, हाई अलर्ट के चलते तीन दिन से था बंद #CityStates #Gwalior #MadhyaPradesh #GwaliorAirport #RajmataVijayarajeScindia #OperationSindoor #FlightOperations #DelhiFlight #MumbaiFlight #BengaluruFlight #AirForceStation #VaranasiLiveNews
